Khirkiya News : नगर परिषद खिरकिया ने दिए अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस

Khirkiya News : नगर परिषद खिरकिया सीएमओ अतिक्रमणकर्ताओं पर सख्ती बरतने के मूड में दिखाई दे रहे है। नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 9 में अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा एक पूरी गली को निकल लिया गया।

ललित बाथोले, खिरकिया
Khirkiya News : नगर परिषद खिरकिया सीएमओ अतिक्रमणकर्ताओं पर सख्ती बरतने के मूड में दिखाई दे रहे है। नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 9 में अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा एक पूरी गली को निकल लिया गया। अतिक्रमणकर्ताओं की हिम्मत इतनी ज्यादा बढ़ गई की पूरी गली में पीछे पक्के निर्माण कर लिए कुछ लोगों ने पीछे चढ़ाव चेंबर ऊपर के जंगले निकाल बना दिए तो कुछ नहीं तो डबल स्टोरी बिल्डिंग ही बना दी।

आम रास्ते पर अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर पिछली परिषद आंख मूंदे अपना कार्यकाल पूरा कर रही थी । इस बीच अतिक्रमण कर्ताओं के हौसले बुलंदी पर थे और उन्होंने सुंदर से नगर में अतिक्रमण का अंबार लगा दिया। हालात यह बन गए हैं की मेन रोड पर भी सड़क के डिवाइडर वह डबल गोला होने के बाद भी व्यवसायी अपना दुकान कारखाने का सामना रोड पर रख देते हैं। इससे दिन में कई कई बार जाम लगता रहता है। बस स्टैंड, रेलवे गेट, स्कुलें, अस्पताल, पूरे नगर की लाइफलाइन एक ही रोड पर संचालित है और वही मैन रोड अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है ।

नई परिषद में कोई काम नही हो रहे

लंबे अरसे बाद नई नई बनी नगर परिषद में अभी से ही पार्षदों व अध्यक्ष के बीच तालमेल दिखाई नही दे रहा है। जहां तक लोगों की उम्मीदों का सवाल है। तो अभी तक नगर परिषद अध्यक्ष या पार्षदों ने कोई नवाचार नही किया। न ही किसी भी वार्ड में कोई काम हुए।

जबकि लोगों ने वोट दिया भाजपा के लोगों को ताकि नगर से प्रदेश व देश में सरकार भाजपा की होने पर बहाने नही बनाएंगे परन्तु ऐसा कुछ दिखाई नही पड़ता अध्यक्ष के द्वारा कोई ठोस निर्णय नही लिए जा रहे हैं । अतिक्रमण एक मुद्दा है जो नगर के बाजार व त्योहारों को देखते हुए जल्द से जल्द नगर को अतिक्रमण मुक्त करवाना चाहिए।

आम लोगों के हित से जुड़ा मुद्दा है अतिक्रमण

वार्ड नं 9 की सड़क खाली होने से मेन रोड का दबाव कम होगा। वार्ड नम्बर 9 में लाल कुंआ से शुरू होकर गर्ल्स स्कूल तक जाने वाली गली को अतिक्रमण मुक्त करवा देने से नगर के मेन रोड पर पैदल व छोटे वाहनों का दबाव कम हो जाएगा बच्चों के स्कूल जाने में आने वाली समस्या समाप्त हो जाएगी।

जहां एक ओर भारी दबाव झेल रहा है मेन रोड वही गली की सड़क अतिक्रमण मुक्त होने पर एक नई सड़क पैदल व हाथठेले दो पहिया वाहनों के लिए सुगम रास्ता साबित होगा देखना होगा कि नगर परिषद यह काम कर पाती है या पहले की परिषद के जैसे अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर आंख मूंद लेते हैं।

इनका कहना है

हमारे द्वारा 20 से अधिक अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस जारी किए गए थे परन्तु आचार संहिता व चुनाव होने से पेंडिंग हो गए थे कल ही दूसरी बार नोटिस जारी किए जाएंगे
राजेन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर परिषद खिरकिया

Related Articles

Back to top button