Khirkiya News: जनपद अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन ग्रामीणों ने किया स्वागत
Khirkiya News: खिरकिया जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनवार को अपने जनपद क्षेत्र के दौरे पर निकली जानकारी के अनुसार जनपद अध्यक्ष रानू दशरथ पटेल ने ग्राम बावड़िया पहुच कर 150 मीटर नाली निर्माण का भूमिपूजन किया
खिरकिया
Khirkiya Latest News in Hindi: खिरकिया जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनवार को अपने जनपद क्षेत्र के दौरे पर निकली जानकारी के अनुसार जनपद अध्यक्ष रानू दशरथ पटेल ने ग्राम बावड़िया पहुच कर 150 मीटर नाली निर्माण का भूमिपूजन किया इसी दौरान अध्यक्ष पटेल ने ग्राम की अंगनवाड़ी और प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर मध्यान भोजन देखा और बच्चों से बात करके उनकी पढ़ाई की जानकारी ली।
वही ग्राम पंचायत भवन पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुन निराकरण किया गया अध्यक्ष ने ग्रामीण विमला बाई को कल्याणी योजना की पेंशन स्वीकृति का प्रमाण पत्र दिया व अन्य हितग्राहियों को गल्ला पर्ची भी उपलब्ध करवाई इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकरसिंह सोलंकी,सांगवा सरपंच दशरथ पटेल, चारुवा जनपद सदस्य बस्कर बाई,ग्राम के पूर्व सरपंच रामपाल सिंह चावड़ा,वर्तमान सरपंच राहुल,सचिव दगडुलाल,सह सचिव धर्मेंद्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।