Khirkiya News : मोबाइल पर बात करते हुए बस चला रहा था ड्राइवर, 21 लोग घायल
Khirkiya News : टेमा गांव से खंडवा के रूट की ओर चलने वाली केवल राम बस करीब 12 बजे पोखरनी के पास कड़ोली में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । बस में सवार 21 सवारियों को चोटें आई हैं जिसमें से 5 सवारियों को गंभीर चोट आने पर हरदा रेफर कर दिया गया ।
ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Khirkiya News : टेमा गांव से खंडवा के रूट की ओर चलने वाली केवल राम बस करीब 12 बजे पोखरनी के पास कड़ोली में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । बस में सवार 21 सवारियों को चोटें आई हैं जिसमें से 5 सवारियों को गंभीर चोट आने पर हरदा रेफर कर दिया गया । घायलों में छोटे बच्चे भी शामिल हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार एम एच 31 सी क्यू 7077 करीब 50 -55 सवारियों को लेकर करीब खिरकिया बस स्टैंड से रवाना हुई । करीब 15 किलोमीटर चलने के बाद बस अनियंत्रित होकर एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गई । बस में सवार घायल सवारियों के अनुसार ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए एक हाथ से ही स्टेरिंग संभालते हुए बस चला रहा था इसके साथ ही बस काफी तेज गति में थी ।
बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही ड्राइवर कंडक्टर और क्लीनर मौके से भाग खड़े हुए । आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायलों को खिरकिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया । छीपाबड़ पुलिस के अमले द्वारा भी कई घायलों को इलाज के लिए वाहनों में लाया गया ।
गंभीर घायल जिन्हें हरदा रेफर किया गया
- सुरेखा 78 वर्ष
- सुरेश 23 वर्ष
- संयति 6 वर्ष
- अनूरी 55 वर्ष
- शहजाद 47 वर्ष
- शकुन 58 वर्ष
- रामदास 48 वर्ष
- द्वारका 50 वर्ष
बस में सवार घायलों की सूची
- सयन्ती उम्र 6 वर्ष
- रामदास 48 वर्ष
- सुरेश 23 वर्ष
- सिराजुद्दीन 45 वर्ष
- सत्तार 55 वर्ष
- सुंदर बाई 35 वर्ष
- खुशबू 12 वर्ष
- अमित 14 वर्ष
- शहजाद बी 43 वर्ष
- निर्मला बाई 34 वर्ष
- अनिल 30 वर्ष
- शकुन बाई 65 वर्ष
- नारायण सिंह 70 वर्ष
- अखिलेश 58 वर्ष
- मीना बाई 35 वर्ष
- प्रेमलता बाई
- सुरेंद्र 75 वर्ष
- अदिति 18 वर्ष
इनका कहना है
बस दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है , विवेचना की जा रही है ।
आर एस चौहान, टीआई थाना किल्लोद