Khirkiya News : सांसद ने बैठक में खिरकिया रेल्वे स्टेशन की मांगो को उठाया, कहा- आगामी बैठक के पूर्व कराया जाए निराकरण
Khirkiya News : भोपाल में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ हुई बैठक में सांसद दुर्गादास उईके ने खिरकिया रेल्वे स्टेशन सहित हरदा टिमरनी रेल्वे स्टेशन पर टेªनो के स्टापेज सहित सुविधा वृद्धि की मांगो से अवगत कराया।
ललित बाथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया.
Latest Silwani News In Hindi : भोपाल में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ हुई बैठक में क्षैत्रीय सांसद दुर्गादास उईके ने खिरकिया रेल्वे स्टेशन सहित हरदा टिमरनी रेल्वे स्टेशन पर टेनो के स्टापेज सहित सुविधा वृद्धि की मांगो से अवगत कराया। खिरकिया रेल्वे स्टेशन पर सुविधा वृद्धि के लिए नगर विकास समिति द्वारा पूर्व में सांसद को अवगत कराया गया था। जिसको संज्ञान में रखते हुए सांसद द्वारा बैठक में मुद्दो को उठाया व उनके निराकरण और मांगो को पूरा करने के लिए रेल अधिकारियों को निर्देशित किया।
गत दिवस पश्चिम मध्य रेल भोपाल मण्डल परिक्षेत्र के सांसदगणों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन भोपाल में किया गया था। जिसमें महाप्रबन्धक सुधीर कुमार गुप्ता, भोपाल के मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय, पश्चिम मध्य रेल के उप महाप्रबंधक (सामान्य) अनुराग पाण्डे भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
बैठक में सांसद दुर्गादास उइके ने खिरकिया रेलवे स्टेशन पर मंडल या जोन से निकलने वाली ट्रेनों का स्टापेज तहसील मुख्यालय पर दिए जाने, खिरकिया स्टेशन की श्रेणी में सुधार किया जाकर दोनो ओर शेड में वृद्धि की जाने, बोगियों के डिस्प्ले भी लगाए जाने, पांच वर्षाे से स्वीकृत रेल ओवर ब्रिज क्रमांक 195 का कार्य अविलंब प्रारंभ कराने, खिरकिया स्टेशन पर सूरत लाइन हेतु रीवा राजकोट 22937-38, जयपुर लाइन हेतु हैदराबाद जयपुर 17019-20, शिरडी डेहर के बालाजी जयपुर 09739-40, पूना दानापुर 2149-50, बरौनी अहमदाबाद 9483-84 का स्टापेज दिए जाने की मांग की।
इसके अलावा टिमरनी रेल्वे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12138 /12137 पंजाब मेल, गाड़ी संख्या 11071/11072 कामायनी एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12715/12716 संचखण्ड एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12779/12780 गोवा एक्सप्रेस के स्टापेज करने व हरदा में रेल ओवर ब्रिज का निर्माण करने की मांग की। आगामी समय में होने वाली बैठक पूर्व इन मांगो के निराकरण के निर्देश रेल अधिकारियों को दिए। सांसद द्वारा उच्च स्तरीय बैठक में मांगो को उठाए जाने पर नगर विकास समिति ने सांसद दुर्गादास उईके का आभार व्यक्त किया।