Khirkiya News : दिनदहाड़े किसान के झोले में से निकाले डेढ़ लाख
Khirkiya News : एक किसान के झोले में से एक युवक ने दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया । चोरी की यह घटना पूरी तरीके से मंडी गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई ।
ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Khirkiya News : कृषि उपज मंडी के मुख्य गेट पर एक किसान के झोले में से एक युवक ने दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया । चोरी की यह घटना पूरी तरीके से मंडी गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार सोनपुरा निवासी रामाधार नामक किसान अपनी उपज बेचकर संबंधित व्यापारी से पैसे लेकर मंडी गेट पर खड़ा था वहां पर किसान ने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की ।
पैसों से भरी हुई थैली मोटरसाइकिल पर ही टंगी हुई थी इस दौरान एक युवक ने थैली में से पैसे निकाल लिए । छीपाबड़ पुलिस मामले की जांच कर रही है । सीसीटीवी फुटेज से ऐसा भी देखने में आया कि तीन चार युवक इस वारदात में शामिल है ।
इनका कहना है
संबंधित किसान की शिकायत पर मामला दर्ज कर रहे हैं आगामी कार्रवाई करेंगे ।
सुनील यादव, टीआई थाना, छीपावड़