कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा रात्रि में चोरी के लिए घर में घुसे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अनूपपुर
         कोमल प्रसाद राठौर पिता घनश्याम प्रसाद राठौर उम्र करीब 50 साल निवासी अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि मंगलवार की रात्रि करीब 01.00 बजे जब वह अपने घर में सो रहा था, आहट आने पर नींद खुलने पर देखा तो दो युवक चोरी की नियत से लोहे की राड एवं आरी लिए हुए घर के अंदर घुसे थे जो हल्ला करने पर पीछे के रास्ते से दीवाल फांदकर भाग गये। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 479/24 धारा 1331(4),3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर  आरोपियों की पतासाजी की गई।

                  टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन, सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिहं, आरक्षक दीपक बुन्देला, कपिल सोलंकी के द्वारा रात्रि में चोरी की नियत से घुसने वाले आरोपियो गोलू गोड़ पिता श्यामलाल गोड़ उम्र 21 साल निवासी चंदासटोला अनूपपुर एवं गुलाब पवार उर्फ विसम्भर पवार पिता नाथ सिहं पवार उम्र 32 साल निवासी जैतपुर जिला शहडोल से लोहे की राड एवं आरी जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी गोलू गोड़ एवं विसम्भर उर्फ गुलाब पंवार आदतन अपराधी है जिनके विरूद्ध पूर्व से चोरी नकबजनी एवं वाहन चोरी के कई मामले दर्ज है।

Related Articles

Back to top button