Mandla Breaking: भैसवाही में गौवंश वध पर 11 आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

Mandla Breaking: मध्य प्रदेश के मंडला में 11 मुसलमानों के घर प्रसाशन की तरफ से ढहा दिए गए हैं. इल्जाम है कि यह सभी लोग गोतस्करी के इल्जाम में शामिल थे. एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी 10 की तलाश जारी है.

Mandla Breaking: उज्जवल प्रदेश, मंडला. केंद्र में नई सरकार बनने के बाद भी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई जारी है. हाल ही में मध्य प्रदेश के मंडला इलाके में अवैध गोमांस व्यापार के खिलाफ कार्रवाई में 11 लोगों के घरों पर बुलजोजर चलाया गया है. बताया जाता है कि सभी 11 लोगों के घर सरकारी जमीन पर बनाए गए थे. बुलडोजर कार्रवाई सरकार की तरफ से की गई है. मंडला में बड़ी तादाद में आदिवासी रहते हैं.

Also Read: Ratlam Breaking: धार्मिक स्थल पर मिला गोवंश का अंग, हिंदू संगठनों ने हाईवे पर ट्रक में लगाई आग

ढहाए गए 11 घर – Mandla Breaking

मंडला के पुलिस अधीक्षक (SP) रजत सकलेचा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि बुलडोजर कार्रवाई यह गुप्त सूचना मिलने के बाद की गई. उन्होंने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि नैनपुर के भैसवाही इलाके में वध के लिए बड़ी संख्या में गायों को लाया गया है. उन्होंने कहा, “एक दल वहां पहुंचा और हमें आरोपियों के ठिकाने के पीछे बंधी 150 गायें मिलीं. सभी 11 आरोपियों के घरों में रेफ्रिजरेटर से गाय का मांस बरामद किया गया. हमें जानवरों की चर्बी, खाल और हड्डियां भी मिलीं, जिन्हें एक कमरे में रखा गया था.”

गोमांस बरामद

रजत सकलेचा ने कहा, “स्थानीय सरकारी पशु चिकित्सक ने तस्दीक की है कि जब्त मांस गोमांस है. हमने डीएनए विश्लेषण के लिए नमूने हैदराबाद भी भेजे हैं. 11 आरोपियों के घर ढहा दिए गए क्योंकि वे सरकारी जमीन पर थे.”

एक गिरफ्तार 10 फरार

रजत सकलेचा ने ने कहा कि गायों और गोमांस की बरामदगी के बाद शुक्रवार रात को एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष 10 की तलाश जारी है. सकलेचा ने कहा, “150 गायों को गोशाला भेजा गया है. भैंसवाही क्षेत्र पिछले कुछ समय से गो तस्करी का केंद्र बन गया है. मध्य प्रदेश में गोहत्या के लिए सात साल की जेल की सजा का प्रावधान है.”

Also Read: Viral Video: नोएडा में ‘सरकारी’ गाड़ी पर बर्थडे का जश्न, अर्ध नग्न होकर फेंकी बीयर

सभी आरोपी मुस्लिम

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो आरोपियों का आपराधिक इतिहास जुटा लिया गया है और बाकी लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपी मुस्लिम हैं. (Mandla Breaking)

Related Articles

Back to top button