7 सूत्री मांगों को लेकर दिया ज्ञापनआशा कार्यकर्ता, उषा,आशा सहयोगिनी संघ ने भोपाल के नीलम पार्क में किया प्रदर्शन

धार
 मध्य प्रदेश आशा कार्यकर्ता , उषा , आशा सहयोगिनी संघ की प्रांतीय अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव के आहान पर प्रदेश भर की आशा कार्यकर्ता उषा  आशा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर भोपाल के नीलम पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया तथा आईपीएस अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया धार से जिला अध्यक्ष संगीता मारू मोयाखेड़ा के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ता, उषा  ,आशा सहयोगिनी कार्यकर्ता राजधानी भोपाल पहुंची थी
यह है 7 सूत्री मुख्य मांगे

1आशा सहयोगी को शासकीय कर्मचारी मान्य किया जावे 2 आशा कार्यकर्ताओं को प्रत्येक गांव में आरोग्य केंद्र प्रत्येक किए जावे 3 ग्रामीण व शहरी आशा कार्यकर्ताओं को फिक्स मानदेय दिया जावे 4 आशा सहयोगी को ₹15000 एवं आशा कार्यकर्ता को ₹10000 प्रतिमाह फिक्स मानदेय दिया जावे 5 आशा सहयोगी का पेट्रोल भत्ता ₹300 प्रतिदिन दिया जावे 6 आशा कार्यकर्ता शहरी ग्रामीण को रुपए इंसेंटिव ₹5000 प्रतिमा किया जावे 7 आशा सहयोगी को संविदा नियुक्ति प्रदान की जावे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में आशा , उषा, आशा सहयोगी संघ की धार जिला अध्यक्ष संगीता मारु सहित कई जिलों से आए पदाधिकारियों ने संबोधित किया एवं धरने पर डटे प्रदर्शनकारियों ने मांगों को लेकर नारेबाजी की संघ के इंदौर संभागीय अध्यक्ष शंकरलाल मारु ने नारी शक्ति को प्रणाम करते हुए संबोधित किया कि मेरी हर सांस मेरी बहनों के लिए समर्पित है इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव कविता सैनी, ममता खिलजी, ममता नगर, किरण सिंह, जेवा खान, जिला धार से राजू चौहान, सुनीता गामड़, अनीता पाटीदार, पवित्रा देवदा, रेखा भुरिया, रजिता देवता, धीरज बाला बैरागी, गीता , मंजू डोडिया, संगीता परमार, श्यामू भाबर , सुनीता परमार, पप्पी परमार, मिरा परमार, रुबीना जुगनू खान, तरन्नुम खान, शरीफा शेरों, मनीषा, अनीता , बाकानेर ब्लॉक अध्यक्ष छाया कुशवाह, वसु नरगेश, रुपाली चौहान , आपका मंजुला मंजुला नरगेश, शेवंता मंडलोई , रेखा कनेर ,फरजाना , नाहिद खान, पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव कविता सैनी एवं इंदौर संभागीय अध्यक्ष शंकरलाल मारु ने किया

Related Articles

Back to top button