MP IPS Transfer: चुनाव से पहले MP में 75 IPS के तबादले

IPS Transfer News: शिवराज सरकार ने 75 IPS को इधर से उधर कर दिया है. विधानसभा चुनाव से पहले MP में तबादलों का दौर जारी है. गृह विभाग ने तबादला सूची जारी कर दी है.

MP IPS Transfer News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) से पहले मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. आज शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का शिवराज सरकार ने बड़े पैमाने पर तबादला कर दिया. गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में 75 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) नगरीय पुलिस जिला भोपाल के सचिन कुमार को छिंदवाड़ा रेंज का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. सेनानी, 29वीं वाहिनी विसबल, दतिया से मनोज कुमार श्रीवास्तव को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल भेजा गया है.

विधानसभा चुनाव से पहले IPS Transfer

ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी छतरपुर की जिम्मेदारी संभालेंगे. उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला का ट्रांसफर खंडवा किया गया है. हरदा के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल को इंदौर का पुलिस उपायुक्त (यातायात) बनाया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में एक सूची और जारी हो सकती है. गृह विभाग ने 75 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है.

Also Read: मंत्री कवासी लखमा बोले- ‘आदिवासी हिन्दू नहीं, अलग धर्म कोड की माँग

पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों का तबादला किया गया है. विधानसभा चुनाव से आईपीएस अधिकारियों की सबसे बड़ी सूची है. शाजापुर एसपी जगदीश डाबर को पुलिस उपायुक्त इंदौर बनाकर भेजा गया है. संजीव कुमार कंचन को भोपाल से हरदा एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. आगर एसपी के रूप में इंदौर से आईपीएस अधिकारी संतोष कोरी को भेजा गया है. छतरपुर से सचिन शर्मा को उज्जैन का एसपी बनाया गया है.

75 अधिकारियों की गृह विभाग से Transfer सूची जारी

अमन सिंह राठौर को एसपी दतिया से अशोकनगर, अभिजीत कुमार रंजन को एसपी कटनी, आईपीएस दीपक कुमार शुक्ला को एसपी बड़वानी से एसपी विदिशा, रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी को एसपी सागर, इंदौर पुलिस उपायुक्त संपत उपाध्याय को एसपी देवास, यशपाल सिंह राजपूत को एसपी मंडला से एसपी शाजापुर बनाया गया है. देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह को बटालियन ग्वालियर भेजा गया है.एसपी बैतूल सिमाला प्रसाद को रेलवे जबलपुर का एसपी बनाया गया है.

Also Read: ISRO ने लॉन्च किया देश का सबसे बड़ा रॉकेट, साथ ले गया 36 सैटलाइट

धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह को बटालियन भोपाल भेजा गया है. अलीराजपुर एसपी मनोज कुमार सिंह को धार का एसपी, सिद्धार्थ बहुगुणा को जबलपुर से रतलाम एसपी बनाकर भेजा गया है. सिंगरौली एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह को राजगढ़ का एसपी, निवाड़ी एसपी टीके विद्यार्थी को जबलपुर का एसपी बनाया गया है.

IPS Transfer List इस प्रकार है-

क्रमांकअधिकारी का नामवर्तमान पदस्थापनानई पदस्थापना
 अनुराग शर्मा (2006) डीआईजी बालाघाट एसीपी भोपाल (अपराध व   मुख्यालय)
 सचिन अतुलकर (2007)एसीपी भोपाल (कानून-व्यवस्था)डीआईजी छिंदवाड़ा
 कृष्णावेनी देसावातु (2007)डीआईजी एसएएफ भोपालडीआईजी ग्वालियर
 ललित शाक्यवार (2008)डीआईजी पीएचक्यू भोपालडीआईजी छतरपुर रेंज
 तरूण नायक (2009)डीआईजी/एसपी सागरडीआईजी पीएचक्यू भोपाल
 नवनीत भसीन (2009)डीआईजी/एसपी रीवाडीआईजी एसएएफ भोपाल
 अमित सिंह (2009)डीआईजी/एसएसपी (रेडियो) पीएचक्यू भोपालडीआईजी, पीएचक्यू
 मुकेश कुमार श्रीवास्तव (2009)डीआईजी/एसपी सीधीडीआईजी बालाघाट
 ओमप्रकाश त्रिपाठी (2009)डीआईजी/सेनानी, प्रथम वाहिनी, इंदौरडीआईजी भोपाल
 मोनिका शुक्ला (2009)डीआईजी/एसपी विदिशाडीआईजी भोपाल (ग्रामीण)
 मनोज कुमार सिंह (2009)डीआईजी पीएचक्यू भोपालडीआईजी रतलाम
 सुनील कुमार जैन (2009)डीआईजी/एसपी कटनीडीआईजी पीएचक्यू भोपाल
 अवधेश कुमार गोस्वामी (2009)डीआईजी/एसपी राजगढ़एसीपी (कानून-व्यवस्था) भोपाल
 महेश चंद्र जैन (2009)एसीपी/डीसीपी (ट्रैफिक) इंदौरडीआईजी होमगार्ड भोपाल
 सविता सोहाने (2009)डीआईजी/सेनानी 32वीं वाहिनी उज्जैनडीआईजी पीएचक्यू भोपाल
 मनोज कुमार श्रीवास्तव (2009)सेनानी, 29वीं वाहिनी, दतियाएआईजी, पीएचक्यू भोपाल
 साकेत प्रकाश पांडेय (2009)सेनानी, 9वीं वाहिनी, रीवासेनानी 6वीं वाहिनी, जबलपुर
 अमित सांघी (2009)एसपी ग्वालियरएसपी छतरपुर
टीके विद्यार्थी (2009)एसपी निवाड़ीएसपी जबलपुर
सत्येंद्र कुमार शुक्ला (2009)एसपी उज्जैनएसपी खंडवा
वीरेंद्र कुमार सिंह (2009)एसपी सिंगरौलीएसपी राजगढ़
प्रशांत खरे (2009)एसपी टीकमगढ़एसएसपी (रेडियो) पीएचक्यू भोपाल
मनीष कुमार अग्रवाल (2009)एसपी हरदाएसीपी इंदौर (ट्रैफिक)
मो. युसूफ कुरैशी (2010)सेनानी, 23वीं वाहिनी, भोपालएसपी सिंगरौली
निमिष अग्रवाल (2010)एसीपी (अपराध) इंदौरएसपी पीटीसी इंदौर
सिद्धार्थ बहुगुणा (2010)एसपी जबलपुरएसपी रतलाम
पंकज श्रीवास्तव (2010)एसपी गुनासेनानी, 15वीं वाहिनी, इंदौर एसपी पीआरटीएस का अतिरिक्त प्रभार
मनोज कुमार सिंह (2010)एसपी अलीराजपुरएसपी धार
राजेश सिंह (2010)एसपी शिवपुरीएसपी ग्वालियर
शशींद्र चौहान (2010)एआईजी पीएचक्यू भोपालसेनानी, 32वीं वाहिनी उज्जैन
राकेश सगर (2010)एसपी आगर-मालवाएसपी गुना
भगतव सिंह बिरदे (2010)एसपी, देहात इंदौरसेनानी, 34वीं वाहिनी, धार
आदित्य प्रताप सिंह (2011)एसपी धारसेनानी, 23वीं वाहिनी, भोपाल
सिमाला प्रसाद (2011)एसपी- बैतूलएसपी रेल जबलपुर
सुशील रंजन सिंह (2011)एआईजी पीएचक्यू भोपालसेनानी, 9वीं वाहिनी, रीवा
विवेक सिंह (2012)एसपी खंडवाएसपी रीवा
शिव दयाल (2012)एसपी देवाससेनानी, 14वीं वाहिनी, ग्वालियर
रघुवंश कुमार सिंह (2012)एसपी अशोकनगरएसपी शिवपुरी
विकास पाठक (2012)एआईजी पीएचक्यू भोपालसेनानी, 26वीं वाहिनी, गुना
यशपाल सिंह राजपूत (2012)एसपी मंडलाएसपी शाजापुर
सम्पत उपाध्याय (2013)डीसीपी (जोन-2) इंदौरएसपी देवास
अभिषेक तिवारी (2013)एसपी रतलामएसपी सागर
विनायक वर्मा 92013)एसपी रेल जबलपुरएसपी छिंदवाड़ा
सूरज कुमार वर्माएसपी नीमचडीसीपी (जोन 2), इंदौर
यांगचेन डोलकर भुटिया (2013)सेनानी, 15वीं वाहिनी, इंदौरसेनानी, प्रथम वाहिनी, इंदौर
दीपक कुमार शुक्ला (2014)एसपी बडवानीएसपी विदिशा
प्रदीप शर्मा (2014)सेनानी, 14वीं वाहिनी,ग्वालियरएसपी दतिया
सचिन शर्मा (2014)एसपी छतरपुरएसपी उज्जैन
अभिजीत कुमार (2014)सेनानी, 35वीं वाहिनी, मंडलाएसपी कटनी
अमन सिंह राठौड़ (2014)एसपी दतियाएसपी अशोकनगर
रजत सकलेचा (2016)डीसीपी (आसूचना सुरक्षा) इंदौरएसपी मंडला
अमित तोलानी (2016)डीसीपी (जोन-1) इंदौरएसपी नीमच
निवेदिता नायडू (2016)सेनानी, 25वीं वाहिनी भोपालसेनानी, 35वीं वाहिनी मंडला
अमित कुमार (2016)डीसीपी (अपराध) भोपालएसपी नरसिंहपुर
हंसराज सिंह (2016)डीसीपी (ट्रैफिक) भोपालएसपी अलीराजपुर
अंकित जायसवाल (2017)सेनानी, 24वीं वाहिनी जावराएसपी निवाड़ी
रोहित काशवानी (2017)सेनानी, 34वीं वाहिनी, धारएसपी टीकमगढ़
पुनीत गहलोत (2017)सेनानी, हॉकफोर्स, बालाघाटएसपी बडवानी
रवींद्र वर्मा (2017)सेनानी, 10वीं वाहिनी, सागरएसपी सीधी
हितिका वासलएसपी, पीटीसी इंदौरएसपी, देहात इंदौर
मोती उर्ररहमान (2018)एएसपी ग्वालियरसेनानी हॉकफोर्स बालाघाट
श्रुतकीर्ति सोमवंशी (2018)एडीसीपी जोन-1, भोपालडीसीपी (अपराध) भोपाल
आदित्य मिश्रा (2018)एएसपी बालाघाटडीसीपी (जोन-1) इंदौर
अभिषेक आनंद (2018)एएसपी उज्जैनडीसीपी (अपराध) इंदौर
मृगाखी डेका (2018)एडीसीपी (यातायात जोन-3 व 4) भोपालडीसीपी (ट्रैफिक) भोपाल
शशांक (2019)सीएसपी जबलपुरएडीसीपी जोन-1 भोपाल
विनोद कुमार (2019)एएसपी उज्जैनएएसपी बालाघाट
सिद्धार्थ चौधरी (डीडी-95)एआईजी पीएचक्यू भोपालएसपी बैतूल
निश्चल झारिया (डीडी-96)एआईजी पीएचक्यू भोपालसेनानी 25वीं वाहिनी भोपाल
रसना ठाकुर (डीडी-95)एआईजी पीएचक्यू भोपालसेनानी 10वीं वाहिनी सागर
संतोष कोरी (डीडी-95)एसपी पीआरटीएस इंदौरएसपी आगर मालवा
जगदीश डाबर (डीडी-95)एसपी शाजापुरडीसीपी (मुख्यालय) इंदौर
मनोहर सिंह मंडलोई (डीडी-95)उप-सेनानी, 13वीं वाहिनी ग्वालियरसेनानी, 29वीं वाहिनी, दतिया
सुनील तिवारी (डीडी-95)एसपी नारकोटिक्स मंदसौरसेनानी, 24वीं वाहिनी जावरा एवं एसपी नारकोटिक्स मंदसौर का अतिरिक्त प्रभार
संजीव कुमार कंचन (डीडी-96)एआईजी पीएचक्यू भोपालएसपी हरदा

 

MP Political News: कमल नाथ के गढ़ में अमित शाह ने भरी हुंकार, सीएम ने कमल नाथ को बताया कपट नाथ

 

Related Articles

Back to top button