MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में 4 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, भोपाल, विदिशा, सागर और गुना में 7 मई को होगा मतदान, जानें मप्र में कब, कहां होगा मतदान
MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल को छह लोकसभा सीटों पर, 26 अप्रैल को सात सीटों पर, 07 मई को आठ सीटों पर और 13 मई को आठ सीटों पर मतदान होगा।
MP Lok Sabha Chunav 2024 Date: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. लोकसभा चुनाव की तारीखों का केंद्रीय निवार्चन आयुक्त ने ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही देश के साथ-साथ प्रदेश में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। देश में कुल सात चरणों में मतदान होगा। मप्र में पहले चरण के साथ ही मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। प्रदेश में कुल चार चरणों में मतदान होगा। 19 अप्रैल को छह सीटों पर, 26 अप्रैल को सात सीटों पर, 07 मई को आठ सीटों पर और 13 मई को आठ सीटों पर मतदान होगा। यहां पर यह बता दें कि वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान हुआ था।
यह है मतदान का शेड्यूल
- 19 अप्रैल : सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा।
- 26 अप्रैल : टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल।
- 07 मई : मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़।
- 13 मई : देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा।
प्रदेश में पांच करोड़ 64 लाख से ज्यादा मतदाता
प्रदेश में इस बार पांच करोड़ 64 लाख 15 हजार 310 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में देखें तो प्रदेश में लगभग 50 लाख मतदाता बढ़े हैं। पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव के वक्त प्रदेश में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता थे।
ALSO READ
- Traffic Rules Change: अब नियम तोड़ा तो सीधे खाते से कटेगा चालान, हो जाएँ सावधान
- Petrol Diesel Prices Today: आज 14 मार्च को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी
- Sariya Cement Rate Today: जानिए आज 14 मार्च 2024 के Sariya Cement ka Price
भाजपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित, कांग्रेस पिछड़ी
लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले भाजपा ने सभी 29 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने 15 सीटों पर पिछली बार विजयी रहे प्रत्याशियों को फिर मौका दिया है, वहीं 14 सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। वहीं कांग्रेस अब तक सिर्फ 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर पाई है। उसने तीन विधायकों को भी लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है। भिंड से फूल सिंह बरैया, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा और मंडला से ओमकार सिंह मरकाम चुनाव लड़ेंगे। एक सीट कांग्रेस ने सहयोगी दल सपा के लिए छोड़ी है। यानी 18 सीटों पर उसे अपने उम्मीदवार घोषित करना बाकी है।
Ram Mandir Ayodhya: श्रद्धालुओं के जारी किये नए नियम, दर्शन समय, एंट्री और दिशानिर्देश