MP के मंत्री विश्वास सारंग के काफिले का हुआ एक्सीडेंट, मंत्री सुरक्षित

MP News: खेल व युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पद यात्रा में शामिल होने के लिए निवाड़ी जा रहे थे। हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर मंत्री सारंग बीना से रवाना हो गए।

MP News: उज्जवल प्रदेश, बीना (सागर). प्रदेश के खेल व युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के काफिले के साथ बीना में हादसा हो गया। काफिले में शामिल कुछ गाड़ियां टकरा गईं। मंत्री सारंग पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पद यात्रा में शामिल होने भोपाल से निवाड़ी जा रहे थे।

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। हालांकि टक्कर की वजह से एक गाड़ी बेहद क्षतिग्रस्त हो गई, जिस कारण उसे वहीं छोड़ मंत्रीजी का काफिला आगे निवाड़ी की ओर रवाना हो गया।

Also Read: Aaj Ka Panchang, 28 November 2024: आज का शुभ मुहूर्त

भोपाल से निवाड़ी के लिए निकले थे मंत्री – MP News

प्राप्त जानकारी अनुसार मंत्री विश्वास सारंग बुधवार सुबह भोपाल से निवाड़ी जाने के लिए निकले थे। उनका काफिला सुबह 8:00 बजे के लगभग बीना से होकर गुजर रहा था। तभी महावीर चौक से थोड़े आगे अचानक एक वाहन उनके काफिले के सामने आ गया। (MP News)

उसे बचाने के चक्कर में चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। सबसे आगे चल रहे वाहन के ब्रेक लगने से पीछे से आ रही गाड़ियां आकर आपस में टकरा गईं। एक गाड़ी ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई जिसे मौके पर छोड़ काफिला निवाड़ी की ओर रवाना हो गया।

Also Read: मात्र 39,999 रुपये में घर ले जाएं OLA का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा पीछे की तरफ से आ रही गाड़ियों के साथ हुआ है। हादसे में मंत्री को किसी तरह की चोट नहीं आई है। इस मामले में बीना थाना प्रभारी अनूप यादव से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button