MP News: गोवंश की हत्या पर CM मोहन सरकार ने जमींदोज किये आरोपियों के 3 मकान
MP News: गोवंश से अमानवीय क्रूरता करने वालों के मकानों पर आगर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. यह मोहन सरकार आरोपियों के करीब तीन मकान जमींदोज कर दिए हैं. वहीं, घटना की जानकारी लगते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
MP News: उज्जवल प्रदेश, आगर मालवा. मध्यप्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार में गोवंश की हत्या करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला. प्रशासन ने बुलडोजर से अमानवीय कृत्य करने वाले आरोपियों के मकान जमींदोज कर दिए. मामला आगर मालवा जिले का है. गोवंश से अमानवीय क्रूरता करने वालों के मकानों पर आगर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. आरोपियों के करीब तीन मकान जमींदोज कर दिए हैं.
जिले के बड़ोद थाना इलाके के सांगा खेड़ी गांव के रास्ते में चार युवकों ने एक गोवंश के साथ अमानवीय क्रूरता की थी. चारों आरोपियों ने बछड़े को पेड़ से बांधकर मारा-पीटा. उपचार के दौरान जख्मी बछड़े ने दम तोड़ दिया.
मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. गोवंश के साथ हुई अमानवीय क्रूरता को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता उबल पड़े थे और आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर 25 दिसंबर को बड़ोद में चक्का जाम कर दिया था.
Also Read: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने व्यायाम शाला, धनवंतरी प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र और ज्ञानपथ का किया लोकार्पण
चक्का जाम के साथ-साथ लोगों ने थाने का भी घेराव कर दिया था. यह चक्का जाम धीरे-धीरे पूरे जिले में फैल गया था और जिले की प्रत्येक तहसील और उप तहसील में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया.
लंबे समय तक चले चक्काजाम के बाद जिला प्रशासन ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया गया था कि आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाया जाएगा. आज मंगलवार को आगर जिला प्रशासन ने आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाया और करीब तीन मकानों को जमींदोज कर दिया.
SDM सत्येंद्र बैरवा ने बताया कि सांगा खेड़ी गांव के मार्ग पर जत्ती हनुमान जी का मंदिर है. उसी जगह एक बावड़ी के पास चार आरोपियों सोनू मंसूरी, राहुल गुर्जर, दुर्गा शंकर, रजाक खां ने एक गो वंश को पेड़ से बांधकर मारा पीटा और फिर उसके साथ अमानवीय कृत्य किया गया था.
Also Read: MP News: मध्य प्रदेश के 43 जिलों में शुरू हुई साइबर तहसील
घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. गो भक्तों की सूचना पर बड़ोद पुलिस मौके पहुंची थी और मौके पर पशु चिकित्सक को भी बुलवाया गया. लेकिन इलाज के दौरान गो वंश की मौत हो गई. पोस्टमार्टम कर विधि विधान के साथ गो वंश का अंतिम संस्कार किया गया.
संपूर्ण घटनाक्रम में बड़ोद पुलिस ने फरियादी दीपक पिता डूंगर सेन की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 429, 34, 11 के तहत केस दर्ज किया था. अब जिला प्रशासन ने आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की.