MP News: मां पिताम्बरा की पावन धरा दतिया में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं सम्मेलन
MP News: उज्जवल प्रदेश, दतिया. मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं सम्मेलन मां पिताम्बरा की पावन धरा दतिया में आज दिनांक 29/7/23 दिन शनिवार तो अत्यधिक उत्साह एवं शानदार संपन्न हुआ।
इस अवसर पर माननीय गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा जी उपस्थित हुए इस उपलक्ष पर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत द्वारा माननीय मंत्री जी का अभिनंदन किया गया मंत्री जी द्वारा माननीय अध्यक्ष जी का शाल और श्रीफल से स्वागत किया एवं प्रदेश कार्यकारिणी से प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष देवेंद्र जी महामंत्री राजकुमार चंदेल, कोषाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रीमती वंदना शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा उपाध्यक्ष, राकेश गुप्ता,सहज सरकार प्रदेश अध्यक्ष, पुरानी पेंशन बहाली संगठन, सुमित शर्मा प्रदेश प्रभारी आईटी सेल, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, पुरानी पेंशन बहाली संगठन,भोपाल संभागी अध्यक्ष विजय रैकवार , प्रदेश सचिव हेमंत अंजनिया, तारिक सिद्दीकी जिला अध्यक्ष, शिवपुरी रविन्द्र पाल सिंह तंवर जिलाध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, देवास, विक्रम सिंह मालवीय जिला उपाध्यक्ष देवास, विजय जैन कानूनी सलाहकार, देवास प्रदेश सचिव मनोहर ठाकुर प्रदेश सचिव राधावल्लभ, प्रदेश भोपाल संभागीय कोषाध्यक्ष एवं आयुष विभाग के प्रदेश संयोजक संदीप जैन उपस्थित, 10 संभाग एवं संभाग 52 जिले के प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी गोस्वामी द्वारा स्वागत एवं प्रतिवेदन पढ़ा गया प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत जी द्वारा माननीय मंत्री जी को विभिन्न वर्षों के आंकड़े द्वारा प्रस्तुत कर यह अवगत कराया कि जब आप कर्मचारी और सरकार के बीच में मध्यस्थता करते थे।
कर्मचारियों में आत्मिक भाव था और अभी तक परामर्शदाता समिति की बैठक आयोजित ना होना जिले के कर्मचारियों, प्रदेश स्तरीय कर्मचारियों की भावनाओं को आघात पहुंचता है इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय जी ने कहां किसी की दिन आप मुझ से भेंट करें जो कर्मचारियों की समस्या है उसका लिखित प्रयोजन दें मैं अवश्य माननीय मुख्यमंत्री महोदय को अवगत अवश्य कराऊंगा और आपकी समस्या हल हो आप और हम मिलकर प्रयास करेंगे इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारी गण संभाग और जिले के उपस्थित रहे विभिन्न संगठनों के जिला अध्यक्ष भी उपस्थित रहे मोर्चे के जिलाध्यक्ष अमित शुक्ला द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा। वहीं मध्यप्रदेश में राज करेगा।
VoteforOPS