MP Phase 3 Voting LIVE: तीसरे चरण में 5 बजे तक 62.28 प्रतिशत मतदान
MP Lok Sabha Phase 3rd Election Voting LIVE: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत नौ लोकसभा क्षेत्रों में हो रहे मतदान में खासा उत्साह नजर आया है। मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
MP Lok Sabha Phase 3rd Election Voting LIVE: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत नौ लोकसभा क्षेत्रों में हो रहे मतदान में खासा उत्साह नजर आया है। मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस दौरान कहीं मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया, तो कहीं लकी ड्रॉ भी निकाला जा रहा है। बता दे कि इस चरण में 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता 127 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रत्याशी के लिए मतदान करेंगे।
9 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 62.28 प्रतिशत मतदान
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 9 सीटों पर शाम पांच पर बजे तक 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा मतदान विदिशा में 69.20 प्रतिशत और भिंड में सबसे कम 50.96 प्रतिशत हुआ।
लोकसभा सीट – मतदान प्रतिशत
बैतूल – 67.97
भिंड – 50.96
भोपाल – 58.42
गुना – 68.93
ग्वालियर – 57.86
मुरैना – 55.25
राजगढ़ – 72.08
सागर – 61.70
विदिशा – 69.20
ALSO READ
- Apple iPhone 14 खरीदें मात्र 10,499 रुपये में
- Cyber Fraud: वीडियो कॉल पर न्यूड होकर 70 साल के बुजुर्ग से ठग लिए लाखों रुपए
- CBSE CISCE Result 2024: 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द होंगे घोषित, ऐसे करें परिणाम Check
- सुबह नौ बजे तक 14.43 प्रतिशत हुआ था मतदान।
- सुबह 11 बजे तक 30.21 प्रतिशत हुआ था मतदान।
- एक बजे तक 44.67 प्रतिशत हुआ था मतदान।
- तीन बजे तक 54.09 प्रतिशत हुआ था मतदान।
तेज गर्मी से पीठासीन अधिकारी की नाक से निकला खून
गर्मी के चलते सागर के चंद्रशेखर वार्ड में बने मतदान केंद्र क्रमांक 93 में पदस्थ पीठासीन अधिकारी पृथवीराज यादव की नाक में से खून बहने लगा। मौके पर स्वास्थ्य सेवा न होने की वजह से उन्हें परेशानी हुई। उन्हें आटो से अस्पताल भेजा गया।
मतदान की प्रक्रिया देखने विदेशी दल पहुंचा रायसेन के पोलिंग बूथ पर
भारतीय लोकतंत्र की मतदान प्रक्रिया को नजदीक से जानने, विदेशी दल रायसेन के दीवानगंज स्थित मतदान केंद्र पहुंचा।
Ajab Gajab: अयोध्या में बच्चे से पूछा- दिनभर में कितना कमाते हो? जवाब हुआ वायरल