अगले महीने से एमपी स्टेट गेम्स, पहली बार क्रिकेट को जोड़ा, बजट 19.50 करोड़ रूपए

भोपाल

 मध्य प्रदेश में अगले महीने से ‘खेलो एमपी’ कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के हर गांव से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करना और उन्हें राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान करना है। इस पहल के तहत 25 खेलों के लिए गांव-गांव में खोज अभियान चलाया जाएगा, ताकि युवा खिलाड़ियों को मंच मिल सके और वे अपने खेल में कौशल को और निखार सकें।

‘खेलो MP’ की शुरुआत 13 दिसंबर से

13 दिसंबर 2024 से मध्य प्रदेश सरकार ‘खेलो एमपी’ की शुरुआत करने जा रही है। इस पहल का उद्देश्य प्रदेश भर में खेलों को बढ़ावा देना और युवा खिलाड़ियों को एक संरचित मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम चार चरणों में आयोजित होगा, जिसमें प्रत्येक चरण के दौरान प्रतियोगिताएं विभिन्न स्तरों पर होंगी।

राज्य स्तर पर 313 विकासखंडों में होगी प्रतियोगिता

खेलो एमपी के तहत राज्य के सभी 313 विकासखंडों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके बाद, 55 जिलों में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

 प्रतियोगिता में शामिल होंगे 25 खेलों के इवेंट

इस बार खेलो एमपी में 25 खेलों के प्रतियोगिताएं शामिल की गई हैं। इसमें एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखंब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, वॉलीबॉल, टेनिस, शतरंज और क्रिकेट जैसे प्रमुख खेल शामिल हैं। खास बात यह है कि इस बार क्रिकेट को भी ‘खेलो एमपी’ कार्यक्रम में जगह दी गई है, जो युवाओं में क्रिकेट के प्रति बढ़ते हुए रुचि को ध्यान में रखते हुए लिया गया कदम है।

 खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए टॉर्च रिले अभियान

‘खेलो एमपी’ के प्रचार-प्रसार के लिए टॉर्च रिले निकाली जाएगी, ताकि इस कार्यक्रम की जानकारी राज्य के कोने-कोने में पहुंचे और ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित हों। यह रिले प्रदेशभर में खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगी।

युवाओं को मिलेगा नया अवसर

खेलो एमपी का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का मौका देना है। इस पहल के तहत न केवल बड़े शहरों से बल्कि गांव-गांव से खिलाड़ियों को अवसर मिलेंगे, जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। यह राज्य में खेलों की संस्कृति को बढ़ावा देने और नई प्रतिभाओं को सामने लाने में मदद करेगा।

‘खेलो एमपी’ की शुरुआत से राज्य में खेलों को एक नई दिशा मिलेगी और यह युवाओं के लिए करियर बनाने का एक बेहतरीन अवसर साबित होगा।

फैक्ट फाइल

    अब तक सिर्फ ओलिंपिक गेम्स के जुड़े खेल ही होते रहे हैं
    इस बार कुल 25 खेलों को इसमें शामिल किया गया है।
    गांव-गांव से लेकर शहर के खिलाड़ी करेंगे भागीदारी।
    31 हजार, 21 हजार और 13-13 हजार रुपए की होगी इनामी राशि।

स्टेट लेवल ग्वालियर सहित 9 शहरों में होंगे 2022 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रदेश के 8 शहरों में हुए थे। इसी तर्ज पर खेलो एमपी यूथ गेम्स मप्र के 9 शहरों में होंगे। ग्वालियर: हॉकी और बैडमिंटन शिवपुरी: जूडो और क्रिकेट भोपाल: बॉक्सिंग, फेंसिंग, शूटिंग, ताइक्वांडो, रोइंग, तैराकी और कयाकिंग-केनोइंग रीवा: फुटबॉल, टेबल-टेनिस। सागर: वालीबॉल, उज्जैन: कबड्‌डी, मलखंभ, कुश्ती, योगासन। इंदौर: बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेनिस। जबलपुर में खो-खो, एथलेटिक्स, आर्चरी। कटनी: शतरंज

टॉर्च रिले भी निकालेगी इन खेलों के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से सभी 55 जिलों में एक टार्च रिले निकाली जाएगी। यह यूथ गेम्स है, इसलिए इसमें 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी ही भागीदारी कर सकेंगे। इसके लिए खिलाड़ियों को अपना जन्म प्रमाण पत्र देना होगा।

Related Articles

Back to top button