Bageshwar Baba: पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा को लेकर MP-UP पुलिस अलर्ट, देखें 7 दिन की यात्रा का रूट
Bageshwar Baba: सनातनी हिंदू एकता पदयात्रा को लेकर तैयारियां जोर पर हैं. इसके साथ ही यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश और यूपी पुलिस भी अलर्ट हो गई है.
Bageshwar Baba: उज्जवल प्रदेश, बागेश्वर. बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाएगी. उनकी यात्रा की शुरुआत कल 21 नवंबर से शुरू होगी. यात्रा मप्र सहित यूपी के जिले में भी प्रवेश करेगी, जिसके चलते मध्य प्रदेश की पुलिस सहित उत्तर प्रदेश की पुलिस भी यात्रा को लेकर अलर्ट है.
बता दें हिंदू एकता की अलख जगाने के लिए बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किलोमीटर पदयात्रा निकाली जा रही है. पदयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल बना हुआ है. बागेश्वर धाम से लेकर ओरछा तक के रास्ते भर के गांव के श्रद्धालु पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यात्रा 21 नवंबर से बागेश्वर धाम से शुरू होगी, जो कि 29 नवंबर को ओरछा में समाप्त होगी.
Also Read – बागेश्वर धाम महंत पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री Bageshwar Baba
- Bageshwar Baba LIVE: साल 2025 के लिए Dhirendra Krishna Shastri की चौकाने वाली भविष्यवाणी, वीडियो वायरल
- Dhirendra Shastri Mantra: पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया जीत का मंत्र, इसे अपनाने वालों को कभी हार का मुंह नहीं देखना पड़ेगा…
- Hanuman Ji Mangal Vrat: मंगलवार के व्रत वालों को जान लेनी चाहिए ये जरूरी बातें
यात्रा में ये संत होंगे शामिल
यात्रा में मूलक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास महाराज, जगत गुरू रामभद्राचार्य महाराज, हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास महाराज, इन्द्रशेश महाराज, सुदामा कुटी के सतीक्ष्णदास, संजीव कृष्ण ठाकुर, अनुरुद्धाचार्य महाराज, जगतगुरू वल्लभाचार्य महाराज, गोरीलाल कुंज के महंत किशोर दास महाराज शामिल होंगे. (Bageshwar Baba)
Bageshwar Baba के यात्रा का 7 दिवसीय प्लान
- पहला दिन: 21 नवंबर को यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होगी, इसके बाद फोर लेन रोड होते हुए पहला स्टॉप कदारी गांव में होगा.
- दूसरा दिन: दूसरे दिन यात्रा करीब 18 किलोमीटर चलकर छतरपुर जिले के पेप्टेक टाउन पहुंचेगी.
- तीसरा दिन: 23 तारीख को यात्रा का नौगांव में विश्राम होगा.
- चौथा दिन: चौथे दिन पं. धीरेन्द्र शास्त्री देवरी डेम में विश्राम करेंगे.
- पांचवां दिन: यात्रा मऊरानीपुर में विश्राम करेगी.
- छठवां दिन: यात्रा निवाड़ी में विश्राम करेगी.
- सातवां दिन: अंतिम दिन यात्रा यादव ढाबा होते हुए ओरछा धाम पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा.