MP Weather Report: 5 दिसंबर से तापमान में भारी गिरावट, देखें आज का तापमान

Madhya Pradesh Weather Report के अनुसार इंदौर-भोपाल के मुकाबले जबलपुर और ग्वालियर में ठंड का असर ज्यादा रहेगा। शनिवार और रविवार को मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।दिसंबर की शुरुआत से ही भोपाल में सर्दी का असर ज्यादा रहा।

MP Weather News in Hindi : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश में शीत प्रकोप बढ़ गया है। इससे कई शहरों में रात का पारा लुढ़का है। 5 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी और पूरा प्रदेश ठिठुरने लगेगा। Madhya Pradesh Weather Report के अनुसार इंदौर-भोपाल के मुकाबले जबलपुर और ग्वालियर में ठंड का असर ज्यादा रहेगा। शनिवार और रविवार को मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।दिसंबर की शुरुआत से ही भोपाल में सर्दी का असर ज्यादा रहा। 1 और 2 दिसंबर को दिन में भी ठंड महसूस हुई। रात में और अलसुबह पारे में खासी गिरावट दर्ज की गई। इसके चलते लोग भी कंपकंपा उठे। शनिवार और रविवार को मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।

आज का तापमान नौगांव और पचमढ़ी में ठंड ज्यादा है। हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 7 डिग्री के आसपास चल रहा है। वहीं, नौगांव में तापमान 6 डिग्री (तापमान डिग्री सेल्सियस) के करीब है। इसके अलावा खजुराहो, उमरिया, मालंकखंज, गुना, ग्वालियर, खंडवा, रायसेन, राजगढ़ समेत कई शहरों में पारा 10 डिग्री के नीचे चल रहा है। 5 दिसंबर के बाद अन्य शहरों के तापमान में भी खासी गिरावट होगी।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सिर्फ हवाएं उत्तरी होने के कारण प्रदेश भर में कई इलाकों में तापमान गिर रहा है। हिमालय पर अभी उम्मीद के मुताबिक बर्फबारी नहीं हुई है। अब 5 दिसंबर से अच्छी ठंड होने की उम्मीद है। तब न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। तब रात का पारा अधिकांश इलाकों में 8 डिग्री के नीचे जा सकता है।

4 दिसंबर के आसपास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। इसके प्रभाव में 5 दिसंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से अनेक राज्यों में वर्षा की संभावना है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)बेहद खराब श्रेणी में रहा।

इसके बाद के 48 घंटों के दौरान यह एक अति गहरे निम्न दबाव या डिप्रेशन में बदल सकता है और यह तमिलनाडु की ओर पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा।

स्काईमेट के अनुसार पश्चिमी हिमालय पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में हुई मौसमी हलचल पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। तटीय आंध्रप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हुई। देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहा। पुणे और मुंबई खराब श्रेणी में थे जबकि अहमदाबाद मध्यम श्रेणी में था।

अगले 24 घंटों की Weather Report

अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। आंतरिक तमिलनाडु और केरल में छिटपुट हल्की बारिश संभव है।

तटीय कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के साथ-साथ गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। मुंबई, पुणे, दिल्ली और अहमदाबाद की वायु गुणवत्ता में कोई महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद नहीं है।

आज का तापमान- Live Weather Report

bhopal weather today

Related Articles

Back to top button