वन स्टॉप सेंटर (सखी) द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को तत्काल सहायता प्रदान होगी
धार
कलेक्टर डॉ. पंकज जैन के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन के मार्ग दर्शन में वन स्टॉप सेंटर (सखी) द्वारा धार के शास भोज कन्या उमावि एवं विकास खण्ड तिरला के कन्या शिक्षा परिसर मोहनपुरा खांदन बुर्जुग के ग्रामीण प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र आरोग्य एवं ग्राम पंचायत खोदन बुर्जुग में किसी भी हिसा से प्रभावित महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सहायता एवं संरक्षाण के लिए एक ही स्थान पर आश्रय सहायता, चिकित्सा सहायता, पुलिस सहायता, कानूनी सहायता, परामर्श सहायता, एक ही छत के नीचे उपलब्ध है।
महिलाओं एवं बालिकाओं को तत्काल आपातकालीन गैर आपातकालीन सहायता प्रदान करना व हिंसा की रोकथाम हेतु प्रयास करना ही वन स्टॉप सेंटर का मुख्य उदेश्य है विद्यालय की छात्राओं व ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों को बताया गया की वन स्टॉप सेंटर (सखी) 24 घण्टे महिलाओं एवं बालिकाओं की सहायता के लिए तत्पर है, ग्रामीणों को संपर्क के लिए वन स्टॉप सेंटर (सखी) के फोन नम्बर 07292-234056 उपलब्ध करवाया गया। वन स्टॉप सेंटर (सखी) को टीम में प्रशासक, श्रीमती ज्योत्सना सिंह ठाकुर काउंसलर चेतना राठौर, केस वर्कर लीला रावत, अर्चना सेन आदि एवं शास. मीज कन्या मा.वि. धार प्राचार्य श्रीमती अलकनंदा शर्मा एवं विकास खण्ड विरला के कन्या शिक्षा परिसर मोहनपुरा प्राचार्य श्रीमती अंजना तोमर एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।