Pandhurna News : कमलनाथ के 76 वे जन्मदिन पर 76 लोगो ने किया रक्तदान
Pandhurna News : जिला चिकित्सालय की सहयोग से नपा अध्यक्ष संदीप घाटोडे नपा उपाधयक्ष ताहिर पटेल ,जनसेवा समिति के अध्यक्ष जयंत घोड़े के नेतृत्व में कमलनाथ के 76 वे जन्मदिन के अवसर पर शहर के आजाद वार्ड सद्दाम होटल के सामने भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
गुड्डु कावले, उज्जवल प्रदेश, पांढुर्ना.
Latest Chhindwara Pandhurna News In Hindi : गुरुवार की सुबह जिला चिकित्सालय की सहयोग से नपा अध्यक्ष संदीप घाटोडे नपा उपाधयक्ष ताहिर पटेल ,जनसेवा समिति के अध्यक्ष जयंत घोड़े के नेतृत्व में कमलनाथज़ी के 76 वे जन्मदिन के अवसर पर शहर के आजाद वार्ड सद्दाम होटल के सामने भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में कमलनाथजी उम्र के साल 76 वे जन्मदिन पर 76 लोगो ने रक्तदान कर कमलनाथ जी को जन्मदिन की बधाई दी ।
रक्तदान स्वास्थ शिविर में क्षेत्रीय विधायक नीलेश उइके विधायक, ब्लाक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वास काम्बे, उज्वल चौहान,योगेश खोडे,आकाश कोल्हे एनएसयूआइ नगर अध्य्क्ष, ईमरान खान, समीर खान, विवेक मूलक, ईमरान अन्ना, मो. सिराज भाई, जुनेद कुरैशी, अब्बू भाईजान, इजाज खान, पयामुद्दीन पटेल, नकीब काजी, संदीप अहिर उपस्थिति थे।