Pandhurna News : बालक छात्रावास में बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप मे मनाया
Pandhurna News : आदिवासी छात्रावास में ABVP इकाई द्वारा जनजाति सीनियर बालक छात्रावास में शहीद शिरोमणि , स्वतंत्रता संग्राम के जननायक बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई ।
गुड्डु कावले, उज्जवल प्रदेश, पांढुर्ना.
Latest Chhindwara Pandhurna News In Hindi : शहर के पंढरी वार्ड स्थित आदिवासी छात्रावास में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा जनजाति सीनियर बालक छात्रावास में शहीद शिरोमणि , स्वतंत्रता संग्राम के जननायक बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई ।
इस अवसर पर बालक आदिवासी छात्रावास अधीक्षक द्वारा बिरसा मुंडा की फोटो पर माल्यार्पण कर उनके इतिहास के सबंध में छात्रों को संबोधित किया गया । एबीवीपी सदस्य श्याम दलवी ने बताया जनजाति गौरव दिवस के रूप मे पूरे भारतवर्ष मना रही है ।
इनके जीवन परिचय के ऊपर प्रकाश डालते हुए बताया कि बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 में रांची के झारखंड में हुआ था । भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाने वाले बिरसा मुंडा , मुंडा जाति से संबंधित हैं । इन्होंने अंग्रेज शासकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी एवं मुंडा आदिवासियों के हित की रक्षा की थी । इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।