जिला चिकित्सालय में समय पर चिकित्सकों की उपस्थिति अनिवार्य-जिपं. सीईओ

अनूपपुर
एसडीएम अनूपपुर के द्वारा शनिवार 7 दिसम्बर 2024 को जिला चिकित्सालय अनूपपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में चिकित्सकों की समय पर उपस्थिति परिलक्षित नही होने पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में निर्धारित समय पर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने चिकित्सकों की बैठक लेकर चिकित्सकों की उपस्थिति की समीक्षा की। अनुपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन को निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि समय पर उपस्थित नही होने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जाए। उन्होंने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के सुधार के निर्देश दिए।

बैठक में एसडीएम अनूपपुर श्री महिपाल सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ. श्रीमती एस.बी. अवधिया तथा जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button