Bareli News : आबकारी एक्ट का फरार मुख्य आरोपी नीरज गुप्ता गिरफ्तार
MP Bareli News : 12 पेटियों मे रखे 600 पावो मे भरी 108 बल्क लीटर देशी मसाला मदिरा एवं उसमे सवार अन्य दो आरोपियों समेत फरार मुख्य आरोपी नीरज गुप्ता गिरफ्तार।
आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, बरेली.
Latest Bareli News In Hindi : आबकारी विभाग मे नशा मुक्ति के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 16/11/2022 को आबकारी वृत्त बरेली के अपराध क्रमांक- 367/22 धारा 34 (2) के तहत कायम दंडनीय अपराध मे फरार मुख्य आरोपी नीरज गुप्ता जो कि घटना दिनांक 04/09/2022 से उसकी आल्टो कार मे अवैध रूप से परिवहन की जा रही 12 पेटियों मे रखे 600 पावो मे भरी 108 बल्क लीटर देशी मसाला मदिरा एवं उसमे सवार अन्य दो आरोपियों सहित मौके से नाकेबंदी मे आबकारी विभाग द्वारा नाम,पता पूछने के दौरान भागने (फरार होने) मे सफल रहा था जिसे घटना दिनाँक को ही नामजद किया गया था, जिसे मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज राजेश विश्वकर्माआबकारी उप निरीक्षक वृत्त बरेली द्वारा उसकी घेराबंदी की जाकर उसे गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक हिरासत मे जेल भेजने हेतु सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है lआरोपी शातिर और आपराधिक प्रवृति का है l
उक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी मे जिला उड़न दस्ता रायसेन के प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक श्री विवेक सक्सेना, मुख्य आबकारी आरक्षक श्री रामगोपाल शर्मा, आरक्षक श्री राम स्वरूप पटेल, सैनिक श्री राजेश शर्मा एवं सैनिक श्री हल्के परते का सहयोग रहा l