Rajya Sabha Election Date: MP में चुनाव की तारीख हुआ का एलान, 27 फरवरी को मतदान
MP Rajya Sabha Election Date: आठ फरवरी को अधिसूचना जारी होगी. 15 फरवरी को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वहीं 27 फरवरी को मतदान होगा. मध्य प्रदेश में पांच सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है.
MP Rajya Sabha Election Date: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राज्यसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया गया है. आठ फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, जबकि 15 फरवरी को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होगा. वहीं 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकते हैं. वहीं 27 फरवरी को मतदान होगा. मध्य प्रदेश में पांच सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है.
मध्य प्रदेश से छह सांसद ऐसे हैं जिनका कार्यकाल इस साल पूरा हो रहा है. इन सासंदों में धर्मेंद्र प्रधान, एल मुरुगन, अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी और कांग्रेस सदस्य राजमणि पटेल का नाम शामिल है. (MP Rajya Sabha Election Date)
MP के साथ इन राज्यों में भी होगा चुनाव – MP Rajya Sabha Election Date
मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में कई सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं. इनमें उत्तर प्रदेश में 10, बिहार में छह, पश्चिम बंगाल में पांच, छत्तीसगढ़ में एक आंध्र प्रदेश में तीन, हिमाचल प्रदेश में एक, गुजरात में चार, हरियाणा में एक, कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में छह, तेलंगाना में तीन, उत्तराखंड में एक, ओडिशा में तीन और राजस्थान में तीन सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
Also Read
- Til Chaturthi पर 3 करोड़ के गहनों से सजे खजराना गणेश, 51000 लड्डुओं का लगा भोग
- खुशखबरी! Ladli Behna Awas Yojana की अंतिम List जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम
- Ujjain Mahakal Live Darshan Today: महाकालेश्वर के करें लाइव दर्शन, जाने Aarti-Darshan का समय
27 फरवरी को होगा मतदान
बता दें कि राज्यसभा चुनाव को लेकर आठ फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगी, जबकि 15 फरवरी तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं 20 फरवरी तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा और 27 फरवरी को मतदान होगा. मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. वहीं 27 फरवरी को ही शाम पांच बजे मतगणना होगी.