नगर पालिका पोरसा एवं अम्बाह के पार्षदों के परिणाम घोषित

दोंनो निकायों में मतगणना शान्तिपूर्ण सम्पन्न
मुरैना

विगत 6 जुलाई को नगरीय निकाय पोरसा, अम्बाह में पार्षद पद हेतु चुनाव सम्पन्न हुये थे, जिसमें नगर पालिका पोरसा के लिये 15 और नगर पालिका अम्बाह के लिये 18 वार्ड पार्षद के चुनाव कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन के मार्गदर्शन में शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुये। जिनकी मतगणना आज रविवार को शान्तिपूर्ण सम्पन्न करायी गई। मतगणना के दौरान प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा, एसडीएम अम्बाह श्री राजीव समाधिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया उपस्थित थे।

नगर पालिका पोरसा के वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमती कुसुमा देवी, वार्ड क्रमांक 2 से श्री संजय कुमार, वार्ड क्रमांक 3 से श्री अनवर खांन, वार्ड क्रमांक 4 से श्री रमन, वार्ड क्रमांक 5 से श्री मोहन सिंह, वार्ड क्रमांक 6 से श्रीमती ऊषा देवी, वार्ड क्रमांक 7 से श्री रामकुमार, वार्ड क्रमांक 8 से श्रीमती आरती, वार्ड क्रमांक 9 से श्रीमती करिश्मा जाटव, वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती रामदेई, वार्ड क्रमांक 11 से श्रीमती ऊषा देवी, वार्ड क्रमांक 12 से श्री कृष्णा तोमर, वार्ड क्रमांक 13 से श्री हरिशरण तिवारी, वार्ड क्रमांक 14 से श्री रामनरेश और वार्ड क्रमांक 15 से श्रीमती सरोज निर्वाचित हुईं है।

इसी प्रकार नगर पालिका अम्बाह के वार्ड क्रमांक 1 से श्री कदम सिंह, वार्ड क्रमांक 2 से श्रीमती प्रिया तोमर, वार्ड क्रमांक 3 से श्री जयप्रकाश कुमार राजौरिया, वार्ड क्रमांक 4 से श्रीमती मंजू मधुराज तोमर, वार्ड क्रमांक 5 से श्रीमती अंजली जिनेश जैन, वार्ड क्रमांक 6 से श्री विक्रम सिंह, वार्ड क्रमांक 7 से श्रीमती मीना अवेदश राठौर, वार्ड क्रमांक 8 से श्रीमती पूर्णिमा कविन्द्र तोमर, वार्ड क्रमांक 9 से श्रीमती सुनीता देवी, वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती ललिता बाई अतेन्द्र सिंह सखवार, वार्ड क्रमांक 11 से श्रीमती मंजू प्रमोद सखवार, वार्ड क्रमांक 12 श्रीमती शशी देवी राजेन्द्र सिंह (नीतू), वार्ड क्रमांक 13 से श्रीमती सरोज देवी सत्यवीर सिंह कपासिया, वार्ड क्रमांक 14 से श्री बृजेश अशोक कपासिया, वार्ड क्रमांक 15 से श्रीमती रीना वर्मा अनुज वधु संतोष वर्मा वार्ड क्रमांक 16 से श्रीमती रचना सोनू सिंह तोमर, वार्ड क्रमांक 17 श्री सुनील सखवार और वार्ड क्रमांक 18 से श्री बहादुर सिंह प्रजापति टेलर निर्वाचित हुये है।

निर्वाचित सभी पार्षदों को अम्बाह नगर पालिका में एसडीएम अम्बाह श्री राजीव समाधिया, एसडीओपी अम्बाह सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

निर्वाचित सभी पार्षदों को पोरसा नगर पालिका में संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया, तहसीलदार श्री अनिल राघव, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।  

अम्बाह नगर पालिका में मतगणना के दौरान की कई बेहतर व्यवस्थायें
प्रमाण-पत्र फोटो शीट पर तैयार करके वितरित नगर पालिका अम्बाह में एसडीएम श्री राजीव समाधिया के मार्गदर्शन में व्यवस्थायें मतगणना की बेहतर की गई थी। मतगणना हॉल में पर्याप्त मात्रा में कूलर, पंखे लगवाये गये थे, इसके अलावा सभी एजेन्ट, गणना अधिकारियों के लिये टेबल, कुर्सियों की व्यवस्थायें की गई थी। जिसके द्वारा गणना अधिकारियों ने चारों राउण्डों की गणना सवा दो घंटे में पूर्ण कर दी। एसडीएम श्री राजीव समाधिया ने बताया कि अम्बाह नगर पालिका में सभी प्रत्याशियों को फोटो शीट पर तैयार कराकर प्रमाणपत्र वितरित किये गये, जो एक जिले में सराहनीय प्रयास रहा।

Related Articles

Back to top button