नागदा में बच्चों से भरी स्कूल वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, चार की मौत

उज्जैन
नागदा सड़क हादसा इतना भीषण था कि वाहन बुरी तरीके से पिचक गई। हादसे में 12 बच्चे घायल हो गए हैं। वहीं दुर्घटना को लेकर स्कूल प्रशासन ने कहा कि अभिभावक अपनी जिम्मेदारी पर बच्चों को वाहन से भेजते थे। वाहन स्कूल का नहीं था।

मध्यप्रदेश के नागदा में सोमवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। एक वाहन फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने टककर मार दी। हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई। वहीं 12 बच्चे घायल हो गए।

हादसा नागदा उन्हेल रोड पर झिरनिया फंटके के समीप हुआ। नागदा के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के 15 बच्चों को लेकर तूफान गाड़ी स्कूल जा रही थी। इस दौरान गलत दिशा से आ रही ट्रक ने स्कूली बच्चों की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।

छठी से दसवीं क्लास के थे छात्र
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस नहीं मिलने पर उज्जैन की ओर जा रही बसों से घायलों को ले जाया गया। कुछ बच्चों को जिला अस्पताल तो कुछ गंभीर घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई। वहीं अन्य घायल बच्चों का इलाज उज्जैन के संजीवनी अस्पताल ऑर्थो हॉस्पिटल, इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल और नागदा के जन्मेजय हॉस्पिटल में किया जा रहा है। वाहन में सवार सभी बच्चों की उम्र 10 से 15 साल के बीच है। यह छठी से दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं थे।

मृतकों के नाम
उमा (15 साल) पिता ईश्वर लाल, भाव्याश (16 साल) पिता सतीश जैन, सुमित पिता सुरेश और इनाया पिता रमेश नादेड़ की मौत हो गई।

दुर्घटना में घायल मासूम
इस दर्दनाक हादसे में अनुष्का, सुमित, दर्शन, वीर, प्रियांशी, हिमांशु, तनीषा पिता राजेश मेहता, एगोशदीप श्रेयांश पिता राजेश मेहता, निहारिका, आदित्य, उमा, पर्व घायल हो गए।

सीएम ने ट्वीट कर दुख जताया
हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने लिखा कि उज्जैन के पास नागदा में स्कूली बच्चों के वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की अत्यंत हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ है। मैं सभी घायलों की कुशलता की प्रार्थना करता हूं। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

Related Articles

Back to top button