Silwani News : कोटवार संघ ने सीएम के नाम ज्ञापन देकर चेताया

Silwani News : प्रशासन की आंख व कान कहे जाने वाले कोटवार लचित मांगों का निराकरण ना होने से परेशान है। लंबित मांगों के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का तहसीलदार रामजीलाल वर्मा को सोपा।

  • लंबित मांगो का निराकरण नहीं किया तो दिसंबर से राजधानी में करेगें आंदोलन

आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, सिलवानी.
Silwani News : प्रशासन की आंख व कान कहे जाने वाले कोटवार लचित मांगों का निराकरण ना होने से परेशान है। बल्कि कई बार आपन देने के बाद भी उनकी मांगों का निराकरण नहीं हो पा रहा है। सोमवार को एक कोटा तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां पर लंबित मांगों के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का तहसीलदार रामजीलाल वर्मा को सोपा।

तहसीलदार को दिए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हमारे परिवार का खर्च चार सौ रुपए माह के वेतन से पूर्ण नहीं हो पाता है। हम लोगों को 10 एकड़ भूमि शासन द्वारा दी गई है। जिसमें कुछ कोटावारो की भूमि उपजाऊ है बाकी कोटवारों की भूमि पहाड़ी एवं जंगली पहाड़ी है। जिसमें कृषि करना मुश्किल है।

इसलिए सभी को कलेक्ट्रेट दर मासिक पर पारिश्रमिक वेतन दिया जाए। कोटवारों को चतुर्थ श्रेणी का दर्जा देकर नियमित किया जाए एवं कोटवारों की भूमि की जांच करके दबंगों द्वारा कब्जा किया हुआ है। कब्जा वापस दिलाया जाए व मालगुजारी के समय की भूमि का मालिकाना हक दिया जाए।

सभी कोटवारों की जमीनों का सर्वे कराया जाकर जिस कोटवार की जमीन नहीं है। उनके लिए वेतन बढ़ जाए। जिन कोटवारों की भूमि उपजाऊ है उनका वर्तमान में करना नहीं है। उनको कब्जा दिलाकर सीमांकन कराया जाए। अगर हमारी मांग पूर्ण नहीं की जाती है तो एक दिसंबर से नीलम पार्क में प्रदेश भर के कोटवारों द्वारा धरना प्रदर्शन अमरण अनशन भूख हड़ताल की जिसकी शासन प्रशासन की होगी।

Related Articles

Back to top button