Silwani News : पंडित रेवाशंकर शास्त्री बोले – मनुष्य को मानव जीवन प्राप्त करके सत्संग अवश्य करना चाहिए
Silwani News : श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव में कथा प्रवक्ता आचार्य श्री रेवाशंकर शास्त्री जमुनिया वालों ने कहा कि मनुष्य को मानव जीवन प्राप्त करके सत्संग अवश्य करना चाहिए।
आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, सिलवानी.
Silwani News : श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव में ग्राम सिवनी में जगदीश पटेल द्वारा आयोजित कथा के छठवां दिन कथा प्रवक्ता आचार्य श्री रेवाशंकर शास्त्री जमुनिया वालों ने कहा कि मनुष्य को मानव जीवन प्राप्त करके सत्संग अवश्य करना चाहिए। भगवान श्री कृष्ण ने वेणु बजा कर के सभी गोपियों को बुलाया और रास आरंभ किया।
इस महारास में जीवात्मा और परमात्मा का मिलन है तत्पश्चात गोपी गीत का वर्णन किया जो व्यक्ति इस कथा को सुनता है उसके हृदय रोग दूर हो जाते हैं । भगवान श्री कृष्ण ने अजगर से अपने बाबा नंद की रक्षा की और कंस आदि दुष्टों का संहार किया तत्पश्चात भगवान श्री कृष्ण मथुरा पहुंचे वहां पर पहुंचकर मामा कंस का वध किया और वासुदेव, देवकी को कारागार से बाहर निकाला और अपने नाना शूरसेन जी को राज्य सौपा।
भगवान श्रीकृष्ण उज्जैन पहुंच करके गुरु आश्रम में विद्या का अध्ययन किया भगवान श्री कृष्ण कुब्जा का मनोरथ पूरा किया पश्चात भगवान श्री अक्रूर जी को हस्तिनापुर में पांडवों का समाचार लेनें के लिए भेजा भगवान श्रीराम बलराम का जरासंध के साथ में युद्ध हुआ , भगवान श्री कृष्ण अपने योग माया से द्वारकापुरी का निर्माण किया कालयवन का मुचकुन्द के द्वारा भगवान ने उध्दार करवाया ।
भगवान श्री बलराम जी का विवाह हुआ विवाह के बाद में भगवान कृष्ण का भगवान श्री कृष्ण ने कुंदनपुर से रुक्मणि का हरण करके और रुक्मणी का विवाह श्री कृष्ण के साथ में संपन्न हुआ। श्री कृष्ण के आठ विवाह सम्पन्न हुए भगवान श्री कृष्ण ने भौमासुर का वध करके 16100 कन्याओं के साथ में भगवान ने विबाह किया । इस प्रकार से भगवान की लीलाओं का वर्णन शास्त्री ने अपनी मधुर वाणी के द्वारा सुनाया, भक्तों ने बड़ी श्रद्धा से कथा श्रवण की अंत आरती कर आज की कथा का समापन हुआ।