Silwani News : छात्र-छात्राओं ने किया मानस भवन संग्रहालय, जनजाति संग्रहालय और वन विहार का भ्रमण
Silwani News : सिलवानी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा मानस भवन संग्रहालय, जनजाति संग्रहालय, बन बिहार का भ्रमण किया गया।
आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, सिलवानी.
Latest Silwani News In Hindi : सिलवानी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा मानस भवन संग्रहालय, जनजाति संग्रहालय, बन बिहार का भ्रमण किया गया। इसके पश्चात सिलवानी विधायक ठाकुर रामपाल सिंह के निवास पर छात्र-छात्राओं स्वल्पाहार चाय नाश्ता का स्वागत किया गया
छात्र छात्राओं के द्वारा विधायक को मांग पत्र ज्ञापन देकर सिलवानी महाविद्यालय की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। खेल मैदान, बिल्डिंग निर्माण एमए, बीएससी की क्लासेस चालू कराने बाबत मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें जनभागीदारी अध्यक्ष श्याम साहू, महाविद्यालय प्राचार्य बीडी खरवार, डॉक्टर लक्ष्मीकांत नेमा, मनोहर पंथी आदि उपस्थित रहे।