प्रदेश में देर रात तीन जिलों के एसपी बदले, मनोहर सिंह टीकमगढ़, दीपक शुक्ला सीहोर, रोहित काशवानी बने विदिशा एसपी

भोपाल

मध्य प्रदेश सरकार ने रविवार रात तीन जिलों के एसपी सहित 4 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें सीहोर, विदिशा और टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। गृह विभाग के आदेश अनुसार, सीहोर एसपी मयंक अवस्थी को एआईजी पीएचक्यू पदस्थ किया गया है। सेनानी 29वीं वाहिनी, विशेष सशस्त्र बल (दतिया) मनोहर सिंह मंडलोई को टीकमगढ़ एसपी बनाया गया है। एसपी विदिशा दीपक कुमार शुक्ला को एसपी सीहोर की जिम्मेदारी दी गई। टीकमगढ़ एसपी रोहित काशवानी को विदिशा एसपी की जिम्मेदारी दी गई।

IPS अधिकारीवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना
मयंक अवस्थीपुलिस अधीक्षक, सीहोरएआईजी, पीएचक्यू
मनोहर सिंह मंडलोईविशेष सशस्त्र बल दतियासेनानी 29वीं वाहिनी
दीपक शुक्लापुलिस अधीक्षक, विदिशापुलिस अधीक्षक, सीहोर
रोहित काशवानीपुलिस अधीक्षक, टीकमगढ़पुलिस अधीक्षक, विदिशा

किसे कहां भेजा 
गृह विभाग से जारी तबादला सूची के अनुसार, सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को पीएचक्यू में एआईजी बनाया गया है। जबकि, सेनानी 29वीं वाहिनी, विशेष सशस्त्र बल (दतिया) मनोहर सिंह मंडलोई को टीकमगढ़ एसपी, विदिशा पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला को सीहोर एसपी की जिम्मेदारी दी गई। टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी को विदिशा एसपी बनाया गया है। 

Related Articles

Back to top button