जिन अधिकारियों को दायित्व सौपा है, वे अपने क्षेत्र के शिविर का वीजिट करें – कलेक्टर डॉ जैन

धार
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में जिन अधिकारियों को दायित्व सौपा है, वे अपने क्षेत्र के शिविर का वीजिट करें और वहॉ की जा रही कार्यवाही की मॉनीटरिंग करें। इसके साथ ही शिविरों में आ रहे आवेदनों का निराकरण भी करवाए। इन शिविरों में जाति प्रमाण पत्र भी बनाए। यह निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जीआरएस तथा सीएचओं को निर्देशित करेें और जिन स्थानों पर मशीनों की आवश्यकता है वहॉ उन्हें मशीन उपलब्ध कराए। शिविरों में नामांतरण, बटवारा के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करें। प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम के लिए कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही करें। उन्होंने डीईओ को निर्देश दिए कि सरपंचपुरा के स्कूल में अधूरे निर्माण कार्य को जाकर देखे और आवश्यक कार्यवाही करें। जिले में कही भी कोई भी गौशाला खाली न रहे पशु पालन विभाग यह सुनिश्चित करें। सभी अनुभाग में इकेवायसी के कार्य को शीध्र पूरा करें। मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना में लगातार कार्यवाही कर मॉनीटरिंग की जाए। जिन क्षेत्र में नए आबादी क्षेत्र घोषित किए जाना वहॉ के प्रकरण तैयार करें। अवैध कॉलोनियों को हेडओवर करने की कार्यवाही की जाए। सभी अनुभाग में महाकाल लोक कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत सीईओ श्री के एल मीणा, एडीएम श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी व एसडीएम वर्चुअली जुडे थे।

Related Articles

Back to top button