27 जुलाई को कोविड वैक्सिनेशन के लिए महा अभियान होगा -कलेक्टर डॉ जैन

धार
मांडव में जनजातीय केंद्र के लिए भवन के स्थान का चयन करें। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग प्रतिबंधित हैं,लगातार चलानी कार्यवाही जारी रखे। अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण कार्य किए जाएँ। सभी एसडीएम तथा अधिकारी हर घर तिरंगा अभियान के लिए जारी तैयारियों में और अधिक गति लाएँ । 27 जुलाई को कोविड वैक्सीनेशन मेगा केम्प के लिए सभी अनुभाग में बैठक लेकर कार्यवाही की जाए। यह निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।
         
उन्होंने कहा कि अंकुर अभियान में सभी विभागीय अधिकारी अपने अमले का वायूूदूत एप्प में रजिस्ट्रेशन करवा कर कार्यवाही करें। इसमें फारेस्ट विभाग भी वायूूदूत एप्प में रजिस्टेशन कर फोटो अपलोड करें। उन्होंने कहा कि उद्यौगिक क्षेत्र में पौधारोपण के लिए बहुत से स्कोप है, इसमें उद्योगपतियों से सम्पर्क कर उनके कर्मचारियों की सहभागिता से इस कार्य को किया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए पीथमपुर के लोगों का रजिस्ट्रेशन जिले की इंट्री में ही किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रयास करें कि मेगा केम्प के दिन ही उसमें प्रगति आ जाए। इसके लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सीईओ, सीएमओ बीएमओ, सीडीपीओ की बैठक लेकर कार्ययोजना तैयार कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति बस्ती विकास मजरे टोलो के विद्युतिकरण में कार्यवाही की जाए।

सभी एसडीएम नगरीय क्षेत्र में आंगनवाड़ी भवन के लिए भूमि को देख ले। साथ ही आंगनवाड़ी से अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जाए। आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में धरमपुरी तथा गंधवानी प्रगति लाई जाए। सभी बीएमओं इस कार्य को प्राथमिकता से करें। नालछा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन को डिसमेंटल करने की कार्यवाही की जाए। सड़क निर्माण एजेंसी अपने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य करें। गृह निर्माण विभाग अपने बंद कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करें।

इसके साथ ही बदनावर में उनके द्वारा बनाए गए आरोग्यम केंद्र जाकर उसकी निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखे। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में हाईवे के किनारे वाहनो द्वारा की जा रही अवैध पार्किग पर चालानी कार्यवाही सुनिश्चित करें। सोसायटी गबन में सबंधित के विरूद्ध वसूली की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा आवश्यकता अनुसार आपदा प्रबंधन में ड्रोन का उपयोग किया जाए। बीएमओ यह सुनिश्चित करें कि जिले में जो संजीवनी क्लीनिक पूर्ण हो चुके वह 1 अगस्त तक फग्शनल हो जाए। साथ यहॉ पर एएनएम या सीएचओ निवासरत रहे।

राजगढ में बीएमओ एसडीएम द्वारा संजीवनी क्लीनिक के लिए बताए गए भवन का वीजिट करें और कार्यवाही से आवगत करावे। जिन स्वास्थ्य केंद्र में लेबर टेबल की आवश्यकता है वहॉ पर वह उपलब्ध करवा कर प्रसव कार्य प्रारंभ किया जाए। आधार संशोधन तथा ईकेवासी कार्य में लगातार प्रगति लाए। नगर पालिका एसपीडीए मैदान के कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाए। सभी एसडीएम हर घर तिरंगा अभियान की लागातार मॉनिटरिंग करें । उन्होंने निर्देश दिए कि टीएनसीपी के अधिकारी बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
 
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के एल मीणा, अपर कलेक्टर श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button