आज CM ने श्योपुर जिले की समीक्षा बैठक ली, DSO सस्पेंड
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार सुबह 7 बजे श्योपुर जिले की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान कड़े तेवर दिखाते हुए उन्होंने श्योपुर जिले के खाद्य अधिकारी (DSO) को सस्पेंड कर दिया।
राशन वितरण से जुड़ी गलत जानकारी देने पर CM ने उनके खिलाफ ये एक्शन लिया। वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं पर टू-द-पॉइंट बात की।
जिले की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, जो काम के बदले दाम मांगे, उन्हें नौकरी से बाहर करो। CM ने कहा कि राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं।
बिजली सप्लाई पर बोले, बेहतर प्लानिंग करनी पड़ेगी
मुख्यमंत्री ने कहा- CM हेल्पलाइन में शिकायत आई हैं। बिजली सब्सिडी पर 23-24 हजार करोड़ सरकार भर रही है। बिजली विभाग का किसान और उपभोक्ता के बीच सद्भाव का संबंध हो। हमको बिजली सप्लाई की बेहतर प्लानिंग करनी पड़ेगी। इस महीने बेहतर प्लानिंग करो। बिजली से संतुष्टि का स्तर बढ़ना चाहिए। पीएम किसान सम्मान और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राहियों में डिफरेंस क्यों है।
ये अंतर कम भी है, तो क्यों हैं इसकी मुझे रिपोर्ट भेजें। रोजगार दिवस पर 5000 लोगों को इस माह रोजगार की गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को गंभीरता से लें। जिन्हें आवश्यकता है, उन्हीं को लाभ मिले, इस पर ध्यान दें। इस पूरी कवायद का मतलब जनता को सुशासन देना है। गरीब कल्याण की योजनाएं ठीक चले। हितग्राहियों को समय पर लाभ मिले।