MP Honey Trap Case : हनीट्रैप मामले में इंदौर आरक्षक गोविंद द्विवेदी हुए बर्खास्त
MP Indore Honeytrap Case in Hindi: उज्जवल प्रदेश, इंदौर. पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दी गई हिदायत के बाद इंदौर का आरक्षक गोविंद द्विवेदी हनीट्रैप मामले में बर्खास्त कर दिए गएँ है।
इंदौर के एक कारोबारी को हनीट्रैप में फंसा कर 20 लाख की वसूली करने पर आरक्षक को आज किया गया बर्खास्त। गोपनीय शिकायत के बाद एसीपी परदेशीपुरा ने इस मामले की जांच में गोविंद द्विवेदी को दोषी मानते हुए जांच रिपोर्ट के आधार पर इंदौर सीपी हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर डीसीपी संपत उपाध्याय ने आरक्षक गोविंद पर बर्खास्त की कार्रवाई की गयी।