राजस्थान पुलिस कन्हैया की हत्या के बाद हरकत में, बूंदी का जहरीला मौलवी 28 दिन बाद अरेस्ट

बूंदी
उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की वजह से कन्हैयालाल की हत्या के बाद राजस्थान पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस की मौजूदगी में जहर उगलने वाले मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर को 28 दिन बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मौलवी ने नूपुर शर्मा की ओर से पैगंबर पर की गई टिप्पणी के बाद बूंदी में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, लेकिन अब तक वह पुलिस की गिरफ्त से बचा हुआ था। उदयपुर में कन्हैया की हत्या के बाद उपजे तनाव के बीच पुलिस ने मौलाना नदीम को गिरफ्तार कर लिया है। मौलवी ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में काफी भड़काऊ बयानबाजी की थी। मौलाना का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी समेत कई हिंदू संगठनों ने गहलोत सरकार को घेरना शुरू कर दिया था। सवाल उठाया जा रहा था कि पुलिस की मौजूदगी में कोई इस तरह की बयानबाजी करके कैसे चला जाता है। उसकी गिरफ्तारी में देरी को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे।

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button