राजस्थान-पाली में घर के बाहर खेलते ढाई साल का मासूम हुआ लापता, तलाश में जुटी सभी थानों की पुलिस

पाली.

अपने घर के बाहर खेल रहा मनन पुत्र दिनेश सरगरा कल दोपहर को अपने घर के बाहर खेल रहा था। उस वक्त मनन के पिता मजदूरी पर गए हुए थे। खास बात यह है कि मनन के घर के बाहर गली में खेलने के दौरान उसकी मां भी वहीं मौजूद थी और गली की औरतों से बातें कर रही थी। जब कुछ देर बाद उसने अपने बच्चे को देखा तो मनन वहां नहीं था।

इसके बाद अपने स्तर पर मनन को आस-पास खोजा गया, पर जब वह नहीं मिला तो पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने घर के आस-पास सहित पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले खंगाले, लेकिन संयोग से दोपहर को 10 से 15 मिनट तक बिजली गुल होने के कारण सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला पाया। घर के आसपास एवं थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी में भी मनन की कोई गतिविधि नजर नहीं आने से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके बाद पुलिस ने आनंद नगर से लेकर रीको, ग्रेनाइट और महाराणा प्रताप सर्किल तक खाली पड़े भूखंड़ों के साथ कुएं व नालों तक को चेक किया, परंतु वहां भी मनन नहीं मिला। अब पुलिस रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर के सभी मार्गों पर एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर लगे सीसीटीवी फुटेज जुटा छानबीन में लगी है, वहीं मासूम मनन के नहीं मिलने से उसकी मां का रो-रो कर हाल बुरा हैं।

आज सुबह तक नहीं मिला मासूम
सीओ सिटी देरावर सिंह सोढ़ा ने बताया कि मासूम की तलाश के लिए औद्योगिक थाना क्षेत्र एसएचओ पाना चौधरी के साथ कोतवाल किशोर सिंह भाटी, टीपी नगरएसएचओ अनिता रानी समेत पुलिस टीमें देर रात तक तलाश में जुटी रही, पर अभी तक मासूम का कोई सुराग नहीं लगा है।

Related Articles

Back to top button