राजस्थान-कोटा में त्योहारी सीजन में राहत, घर लौट रहे यात्रियों के लिए गुजरेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

कोटा.

राजस्थान में इस बार त्योहारी सीजन पर यात्रियों की भीड़ को दखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों का रूट बढ़ाया गया है। स्टेशनों पर आरपीएफ की नफरी बढ़ाई गई है, जो यात्रियों को लाइन में लगवाकर ट्रेन में प्रवेश करवा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा से गाड़ी सं 04723/04724 हिसार-हड़पसर (पुणे) के बीच दोनों दिशाओं में तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

यह गाड़ी हिसार से साप्ताहिक रूप से प्रत्येक रविवार तीन, 10 एवं 17 नवंबर को और हड़पसर (पुणे) से प्रत्येक सोमवार चार, 11 एवं 18 नवंबर को चलेगी। जो कि मंडल के सवाई माधोपुर, कोटा एवं भवानीमंडी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।  इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 20 कोच होंगे। गाड़ी संख्या 04723 हिसार-हड़पसर (पुणे) स्पेशल रविवार को 05.50 बजे प्रस्थान होकर कोटा स्टेशन पर 16.35 बजे आगमन कर सोमवार को 11.45 बजे हड़पसर (पुणे) पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04724 हड़पसर (पुणे) हिसार स्पेशल हड़पसर (पुणे) से सोमवार को 14.15 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को कोटा स्टेशन पर 09.45 बजे आगमन कर 22.30 बजे हिसार पहुंचेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में हिसार-हड़पसर (पुणे) के बीच सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानीमंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बसई रोड, कल्याण, कर्जत, लोणावला एवं पुणे स्टेशनों पर रूकेगी।

कब कितनी ट्रेनें चलाई जा रहीं –
0- एक नवंबर 2024 को उत्तर मध्य रेलवे ने चार विशेष गाड़ियां चलाईं
0- दो नवंबर 2024 को तीन विशेष गाड़ी चलाई जा रही हैं
0- दो नवंबर 2024 को 38 गाड़ियां उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र से गुजरेंगी
0- दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों में बड़ी संख्या में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं, जो छठ का त्योहार आते ही अपने-अपने घरों की ओर जाना चाहते हैं

गाड़ी संख्या        कहां से कहां तक                                 कितने बजे प्रस्थान
04189               कानपुर सेंट्रल से अलीगढ़                        07:15 बजे प्रस्थान     
01924               वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से हडपसर         19:40 बजे प्रस्थान
01919               आगरा कैंट से अहमदाबाद                       23:30 बजे प्रस्थान

Related Articles

Back to top button