जनरल डायर की परपोती का बयान पर अक्षय और करण जौहर का खौला खून, Viral Video
Viral Video: जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए हजारों भारतीयों के लिए जनरल डायर की परपोती ने ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर अक्षय कुमार और करण जौहर भड़क गए।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. जनरल डायर की परपोती ने जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए हजारों भारतीयों के लिए ऐसी बात कह दी है, जिसे सुनकर अक्षय कुमार और करण जौहर का खून खौल उठा। अक्षय इस वक्त ‘केसरी: चैप्टर 2’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड और उसके बाद के हालातों पर आधारित है। फिल्म में अक्षय वकील सी. शंकरन नायर के किरदार में नजर आएंगे, जो कोर्ट में जलियांवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी जनरल डायर के खिलाफ केस लड़े थे।
जनरल डायर की परपोती का बयान, वीडियो वायरल
हाल ही सोशल मीडिया पर जनरल डायर की पोती कैरोलिन डायर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह कह रही हैं कि जलियांवाला हत्याकांड में जो भी लोग मारे गए, वो लुटेरे थे। यह वीडियो साल 2019 में आई चैनल 4 की डॉक्यूमेंट्री का क्लिप है, जिसमें जनरल डायर की पोती कैरोलिन ने यह बयान दिया था। साथ ही जनरल डायर की तारीफ की थी। वीडियो में कैरोलिन जलियांवाला हत्याकांड के एक पीड़ित के परिवार के एक सदस्य से बात करती दिखीं और उसके पिता को ‘लुटेरा’ बताया।
करण जौहर भड़के- उनकी हिम्मत कैसे हुई?
13 अप्रैल को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड में करीब 1,650 निर्दोष भारतीय मारे गए थे, और जब कैरोलिन डायर ने मारे गए लोगों को लुटेरे बताया, तो करण जौहर भड़क गए। ‘स्क्रीन’ के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘मैंने वह वीडियो देखा है। एक भारतीय या इंसान के तौर पर ही नहीं, बल्कि जिसके दिल में थोड़ी भी हमदर्दी है, इस वीडियो को देख उसका खून खौल उठेगा। यह आपको गुस्सा दिलाएगा। वो इतने बड़े हत्याकांड के लिए ऐसा कैसे बोल सकती हैं? उनकी हिम्मत कैसे हुई?’
‘वह उन हजारों लोगों को लुटेरे कह रही थी’
करण जौहर ने आगे कहा, ‘वह उन हजारों लोगों को लुटेरे कह रही थी। वो निर्दोष लोग थे, जो बैसाखी के शुभ दिन पर इकट्ठा हुए थे। लेकिन क्या पता था कि उस कुछ और ही होने वाला है। जनरल डायर ने खुद स्वीकार किया कि उसने तभी गोलियां चलाना बंद किया जब गोलियां खत्म हो गईं।’
यहां से देखें पोस्ट..
‘How ridiculous she is’: #KaranJohar, #AkshayKumar strongly slam #GeneralDyer‘s granddaughter for her statement on #JallianwalaBagh massacrehttps://t.co/eNciZVmLuY
— DNA (@dna) April 11, 2025
‘जनरल डायर की परपोती से कभी नहीं मिलना चाहता, खून खौल गया है’
करण यहीं नहीं रुके, और आगे बोले, ‘उन्होंने (जनरल डायर की परपोती) एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें भारत से प्यार है और सबके लिए दिल में करुणा है। जब आपके कामों में सिर्फ नफरत ही हो, तो आप किस तरह का प्यार कर सकते हैं? वह अपनी ही खुशफहमी की दुनिया में रह रही हैं और किसी भ्रम में है। मैं उन्हें नहीं जानता, उनसे नहीं मिला हूं और मिलना भी नहीं चाहता। बात तो यह है कि उन्होंने ऐसी बातें कहीं कि मेरा खून खौल गया। हमारे देश के इतिहास में सबसे बड़े नरसंहार के लिए उनके मन में इतनी घृणा थी कि इसने मुझे मजबूर कर दिया कि मैं उन लोगों से माफी की डिमांड करूं।’
अक्षय कुमार ने भी जनरल डायर की परपोती के बयान पर रिएक्ट किया। उन्होंने गुस्सा निकालते हुए कहा, ‘एक राष्ट्र का आघात दूसरे राष्ट्र के लिए सबक है। यही बात उन्होंने कभी नहीं समझी और कहती रहीं कि इतिहास, इतिहास है। करण ने जो कहा और जिस तरह से उन्होंने कहा, मैं उसकी सराहना करता हूं।
18 अप्रैल को रिलीज होगी ‘केसरी: चैप्टर 2’
‘केसरी 2’ में आर. माधवन और अनन्या पांडे भी हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर ही अक्षय ने ‘केसरी 3’ का भी ऐलान कर दिया था। साथ ही बताया था कि यह जनरल हरि सिंह नलवा पर आधारित होगी।