Indian Market में दमदार Bikes की होगी एंट्री

2022 Indian Market में कुछ Bikes दिग्गज निर्माता कंपनियां भारत में अपने प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए तैयार है. इन सभी बाइक्स को लेकर अनुमान लगया जा रहा है कि 2022 के मिड तक इन्हें लॉन्च कर दिया जाएगा।

Indian Market : भारतीय मोटरसाइकिल बाजार (Indian Bikes Market) में इस साल कई नए मॉडल की एंट्री होने वाली है. भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (automobile industry) कोविड के बाद धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है और बाइक्स का बाजार अपनी चमक पाने की कोशिश में जुटा है. अगस्त तक भारतीय बाजार में पांच शानदार बाइक्स की एंट्री (New Bikes Launch) होने जा रही है.

मार्केट में आएगी BMW G310

bmw bikes Indian Market में दमदार Bikes की होगी एंट्री

BMW Motorrad जुलाई में भारत में एक नई 310cc स्पोर्ट्सबाइक लॉन्च करने का प्लान कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि नया मॉडल टीवीएस अपाचे (TVS Apache RR310) का रीबैज हो सकता है. दोनों के बीच मामूली अंतर होने की संभावना जताई जा रही है.

बजाज पल्सर 250 Eclipse

bajaj 0 Indian Market में दमदार Bikes की होगी एंट्री

नई Bajaj Pulsar का पहला लुक सामने आ गया है. इसका नाम ‘Eclipse Edition’ दिया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि नई बजाज पल्सर एन250 का ब्लैक एडिशन इसके मौजूदा मॉडल पर ही बेस्ड होगा. ये मॉडल बाजार में अगले महीने तक आ सकता है.

लॉन्च की तैयारी में है TVS Zeppelin

tvs Indian Market में दमदार Bikes की होगी एंट्री

टीवीएस कंपनी (TVS) 6 जुलाई को अपनी नई बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है. अनुमान है कि Auto Expo 2018 में प्रदर्शित Zeppelin कॉन्सेप्ट वर्जन को मार्केट में उतारा जा सकता है. TVS Zeppelin ब्रांड के लाइनअप में पहली क्रूजर होगी.

Kawasaki Versys 650

kawasaki Indian Market में दमदार Bikes की होगी एंट्री

कावासाकी (Kawasaki Versys 650) द्वारा अपडेटेड 2022 Versys 650 को जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इस महीने के अंत में ये भारतीय मार्केट में आ सकती है.

रॉयल एनफील्ड हंटर 350

royal enfield Indian Market में दमदार Bikes की होगी एंट्री

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 अगस्त की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है. ये 350 और क्लासिक 350 की तरह ही 349cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आएगी. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स होंगे.

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button