Swiggy Delivery बॉयस अपनी माँगो को लेकर गए हड़ताल पर
फूड डिलीवर कंपनी Swiggy के Delivery बॉयस ने इंदौर में हड़ताल कर दी है। उनका कहना है कि पेट्रोल की कीमतें 110 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं, लेकिन कम्पनी फूड डिलीवरी के एवज में पैसे कम दे रही है।
Swiggy Delivery बॉयस News in Hindi : उज्जवल प्रदेश, इंदौर. फूड डिलीवर कंपनी Swiggy Delivery के साल भर पहले तीन किलोमीटर के 32 रुपये दिए जाते थे और अब छह किलोमीटर के 30 रुपये दिए जा रहे हैं। इतने कम पैसों में हम काम नहीं कर सकते। Delivery बॉयस आज एकजुट होकर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमने अपनी मांगों को नहीं माने जाने के विरोध में हड़ताल कर दी है। अब किसी भी रेस्टोरेंट से हम ऑर्डर नहीं उठाएंगे।
कर्मचारी सन्नी आत्मे ने बताया कि यदि कस्टमर या रेस्त्रां मालिक हमारी शिकायत करते हैं तो कंपनी शिकायत के बाद हमारा पक्ष सुने बगैर आईडी ब्लॉक कर देती है, जबकि हम कम्पनी के सारे नियम मानते रहे हैं, लेकिन अब हम मनमानी नहीं सहेंगे। कर्मचारियों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पर नारेबाजी कर भी अपना विरोध दर्ज कराया।