तहलका मचाने को तैयार Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV, जाने Feature
मेड इन इंडिया का Pravaig Defy SUV एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज और साथ ही 210 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का वादा करती है.
Pravaig Defy : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप प्रवेग डायनामिक्स (Pravaig Dynamics) ने अपनी पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV डिफाय (Pravaig Defy) को लॉन्च कर दिया है. Pravaig Defy SUV एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज और साथ ही 210 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का वादा करती है. इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 39.5 लाख रुपए है. लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने 51,000 रुपए में इसकी बुकिंग शुरू कर दिया है.
प्रवेग की इस एसयूवी के केबिन में कनेक्टिविटी फंक्शन के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डेविएलेट ऑडियो सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, USB चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जिंग, साथ ही पीछे के पैसेंजर्स के लिए भी एक टचस्क्रीन है.
मिलेगी शानदार Pravaig Defy में ड्राइविंग रेंज
बेंगलुरु आधारित स्टार्टअप कंपनी ने यह दावा किया है कि उनकी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 500 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज मिलेगी. ऐसे में सिंगल चार्ज में जयपुर से चंडीगढ़ का सफर आसानी से तय किया जा सकता है. इसकी चार्जिंग क्षमता की बात करें, तो यह भी बेहतरीन होगी. कंपनी के अनुसार यह कार सिर्फ 30 मिनट में ही 80% तक चार्ज हो जाएगी.
30 मिनट में रिचार्ज हो जाती है Pravaig Defy इलेक्ट्रिक कार
रेंज के हिसाब से देखें तो यह एसयूवी रियल टाइम में, 500 किमी से ऊपर की रेंज दे सकती है, जबकि पॉवर की बात की जाए तो यह 400 bhp की पॉवर जेनरेट कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है. इस इलेक्ट्रिक SUV में 400V आर्किटेक्चर है जो V2L और कई विभिन्न फीचर्स को सपोर्ट करता है. चार्जिंग टाइम के मामले में, डेफी में फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है जिसका मतलब है कि इसकी बैटरी मात्र 30 मिनट में रिचार्ज हो जाती है.
आधुनिक समय की इलेक्ट्रिक एसयूवी की तरह, इसे बनाने के लिए ओटीए अपडेट के साथ सॉफ्टवेयर बेस्ड फीचर्स और कॉस्टमाइजेशन पर ध्यान केंद्रित किया गया है, लेकिन इसके साथ ही, इसे भविष्य में 5 जी से 6 जी पर आसानी से अपग्रेड करने की क्षमता और लेटेस्ट तकनीक के साथ अपडेट भी किया जा सकता है. वैकल्पिक लग्जरी फीचर के तौर पर इसमें फोल्ड-आउट टेबल होंगे जबकि डेफी में कैप्टन सीट लेआउट भी देखने को मिलेगा.
Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV के कलर ऑप्शन
दमदार परफॉर्मेंस का वादा करने के अलावा, Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV आकर्षक डिजाइन के साथ आती है. कार निर्माता ने एक और दिलचस्प वादा किया है कि यह 11 अलग-अलग बाहरी रंग विकल्पों के साथ आएगी. इन रंगों में एम्परर पर्पल, हल्दी येलो, मून ग्रे, शनि ब्लैक, हिंडिगो, बोर्डो, 5.56 ग्रीन, लिथियम, वर्मिलियन रेड, काजीरंगा ग्रीन और सियाचिन ब्लू जैसे रंग शामिल हैं.
कंपनी ने Defy इलेक्ट्रिक SUV को काफी मॉडर्न डिजाइन दिया है. इसे स्टाइलिश बनाने के लिए डुअल टोन रूफ में पेश किया गया है. इस एसयूव में एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट के साथ सामने बड़ा बम्पर मिलता है. फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी में एग्जीक्यूटिव क्लास के फीचर्स दिए हैं. इसके केबिन में 15-इंच का लैपटॉप रखने के लिए जगह दी गई है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने के लिए 220वोल्ट का सॉकेट भी दिया गया है. केबिन के अंदर पीएम 2.5 एयर फिल्टर भी लगा है जो आपको लगातार ताजी हवा देता रहेगा.
Oppo Reno 9 जल्द ही 32MP का ऑटोफोकस सेल्फ़ी कैमरा फीचर्स के साथ होगा लॉन्च