Samsung Galaxy S23 Ultra: 200MP Camera के साथ सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट
Samsung Galaxy S23 series कंपनी की सबसे प्रचलित फ्लैगशिप लाईनअप है जिसका इंतजार लगभग हर देश के मोबाइल यूजर्स को रहता है।
Samsung Galaxy S23 series : यह स्मार्टफोन सीरीज़ नए साल 2023 की पहली तिमाही में टेक मंच पर उतारी जाएगा जो शायद फरवरी में लॉन्च हो सकती है। कंपनी की ऑफिशियल घोषणा से पहले इसका सबसे बड़ा मॉडल Samsung Galaxy S23 Ultra इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट BIS पर लिस्ट हो गया है।
Also Read: India में Airtel-Jio की 5G सर्विस शुरू, मिल रहा हाई स्पीड Net
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा Bureau of Indian Standards (BIS) पर SM-S918B/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। इस सर्टिफिकेशन में फोन के फीचर्स या स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन भारतीय मानक ब्यूरो पर फोन आने से यह जरूरत साफ हो गया है कि Galaxy S23 Ultra ग्लोबल लॉन्च के तुरंत बाद इंडियन मार्केट में भी उतार दिया जाएगा। लिस्टिंग में सामने आए मॉडल नंबर में डुअल सिम सपोर्ट की भी पुष्टि हो गई है।
Samsung Galaxy S23 Ultra Specifications !
- 6.8″ 120Hz display
- 12GB RAM + 1TB storage
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 SoC
- 200MP Triple Rear Camera
- 40MP Selfie Camera
- 50W 5,000mAh Battery
Samsung Galaxy S23 Ultra Price
इसका प्राइस अभी अनुमान है कोई निर्धारित दर नहीं रखी गयी है, अनुमान है की इसकी रेंज 70,000 से 90,000 इंडियन रुपए में रखी जा सकती है.
लीक्स व लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा 19.3:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा जो 1440 x 3088 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की डिस्प्ले सपोर्ट करेगा। फोन की स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस हो सकती है जिसमें 16.7एम कलर सपोर्ट दिए जाने की बात सामने आई है।
Also Read: Redmi K50i 5G Review : 64MP कैमरा के साथ Redmi का धांसू 5G फोन
चीनी सर्टिफिकेशन साइट टेना पर यह मोबाइल फोन 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम के दो मॉडल्स में सामने आ चुका है जिनमें 256जीबी स्टोरेज, 512जीबी स्टोरेज और 1टीबी स्टोरेज दिए जाने की बात कही गई है। इस फोन में 3.36गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर तथा क्वॉलकॉम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
लीक की मानें तो फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के बैक पैनल पर 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा लेंस के साथ दो 12 मेगापिक्सल सेंसर दिए जा सकते हैं जो वाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो लेंस होंगे। इसी तरह फ्रंट पैनल पर 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन को 50वॉट फास्ट चार्जिंग और 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया जा सकता है।