Smart चश्मा दिलाएगा फ़ोन की लत से छुटकारा, मिलेगी वॉयस असिस्टेंट की सुविधा

Ray-Ban Meta Smart Glasses: Meta स्मार्ट ग्लासेस को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अगले साल भी Ray-Ban के साथ मिलकर नेक्स्ट स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें डिस्प्ले को इंटिग्रेट किया जा सकता है. इसकी मदद से यूजर्स को नोटिफिकेशन्स और नेविगेशन मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Ray-Ban Meta Smart Glasses: उज्जवल प्रदेश डेस्क, नई दिल्ली. Ray-Ban Meta Smart glasses अपने फीचर्स और रिकॉर्डिंग की वजह से काफी पॉपुलर है. लंबे समय तक इसकी कॉम्प्टीशन में कोई भी प्रोडक्ट लॉन्च नहीं हुआ है. हालांकि Samsung और Google ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है और जल्द ही वह स्मार्ट ग्लासेस को लॉन्च करेंगे, जो एडवांस्ड AI फीचर्स के साथ दस्तक देंगे.

लेटेस्ट रिपोर्ट्स से पता चला है कि Meta Ray-Ban ग्लासेस में और नए फीचर्स देने जा रही है, जिसमें डिस्प्ले शामिल हो सकता है. इसमें नोटिफिकेशन, अलर्ट और नेविगेशन आदि को देखा जा सकेगा. अब ऐसा सवाल आता है कि क्या यह स्मार्टफोन की जरूरत को खत्म कर देगा. हालांकि अभी यह फोन के साथ मिलकर ही काम करता है.

Also Read: Sariya Cement Rate Today: दामों में आज आई गिरावट, जानिए आज 25 दिसंबर 2024 Price

Meta 2025 में लॉन्च कर सकता है न्यू वर्जन

Meta अगले साल स्मार्ट ग्लासेस का न्यू वर्जन लॉन्च कर सकता है. इस न्यू वर्जन में डिस्प्ले देखने को मिलेगा. इन न्यू ग्लासेस के साथ डिस्प्ले को इंटिग्रेटेड किया जाएगा. इस डिस्प्ले की मदद से कंपनी नोटिफिकेशन्स और Meta AI के साथ इंटीग्रेशन कर सकेंगे. हालांकि हमें लगता है कि डिस्प्ले लगने के बाद उससे और भी कई फायदे देखने को मिलेंगे.

डिस्प्ले पर नजर आएंगे ढेरों फीचर्स

डिस्प्ले की मदद से यूजर्स को नेविगेशन डायरेक्शन के साथ फोन या स्मार्टवॉच के नोटिफिकेशन भी दिखाई देंगे. इसके अलावा भी और बहुत से फायदे देखने को मिलेंगे. पुराने मॉडल्स की तुलना में नए प्रोडक्ट में कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे.

Ray-Ban Meta smart glasses

Ray-Ban Meta smart glasses में है वॉयस असिस्टेंट

मौजूदा समय में Ray-Ban Meta smart glasses के साथ यूजर्स को वॉयस असिस्टेंट की सुविधा मिलती है. इसकी मदद से यूजर्स मैसेज सेंड कर सकेंगे, कॉल्स कर सकेंगे और अलग-अलग कंट्रोल्स मिलेंगे.

Also Read: Kerala Lottery Result Today December 25, 2024: Fifty Fifty FF 122

मिलेगा इनबिल्ट स्पीकर्स और रिप्लाई का भी फीचर

इसके अंदर Built-in speakers दिए हैं, जो ऑडियो प्रोवाइड कराता है. इसकी मदद से यूजर्स नोटिफिकेशन, मैसेज को सुन सकते हैं और असिस्टेंट की मदद से उसका रिप्लाई भी कर सकते हैं.

Ray-Ban का लुक मौजूद

यह ग्लासेस क्लासिक Ray-Ban डिजाइन को मेंटेन रखते हैं. कई टेक्नोलॉजी इंटिग्रेशन के बावजूद इसका लुक्स भी काफी अच्छा भी नजर आता है. हालांकि इसका वजन बहुत ज्यादा नहीं है. यह स्मार्टफोन के साथ ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button