WhatsApp File Sharing Feature: अब बिना इंटरनेट भी भेज सकेंगे फोटो और वीडियो, जानें डिटेल…

WhatsApp File Sharing Feature: वॉट्सऐप लगातार अपने आप को अपडेट करता रहता है। ऐसे ही वॉट्सऐप एक नया फीचर्स लेकर आया है जिसमें आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे। इस फीचर (WhatsApp file sharing feature with people nearby Feature) के साथ दो वॉट्सऐप यूजर निरयबाई डिवाइस के साथ फाइल शेयर कर सकेंगे।

WhatsApp File Sharing Feature: नई दिल्ली. यदि हम कहें कि आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल वो भी बिना इंटरनेट के कर सकते हैं, तो एक पल के लिए आप सभी हैरान हो जाएंगे। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं। बहुत जल्द ऐसा होने जा रहा है। आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल फोटो-वीडियो शेयर करने के लिए बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे।

जल्द आ रहा WhatsApp पर एक तगड़ा फीचर

वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक रिपोर्ट में वॉट्सऐप के एक खास फीचर को लेकर जानकारी सामने आई है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने वॉट्सऐप यूजर्स के लिए फाइल-शेयरिंग विद पीपल नियरबाई (WhatsApp file sharing feature with people nearby Feature) फीचर लाने जा रही है। इस जानकारी के साथ नए फीचर को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है।

whatsapp

इस स्क्रीनशॉट में देखा जा रहा है कि कंपनी एक सेक्शन को डेवलप कर रही है जहां, नजदीकी डिवाइस के साथ फाइल शेयरिंग के लिए जरूरी परमिशन की लिस्ट देख सकेंगे। वॉट्सऐप यूजर्स को यह नया सेक्शन ऐप सेटिंग्स में नजर आएगा।

ऐसे काम करेगा नया फीचर

वॉट्सऐप पर दो यूजर्स आपस में फाइल शेयर कर सकेंगे, जब दोनों ही डिवाइस में वॉट्सऐप की एक-जैसा सेटिंग पेज ओपन होगा। इसके साथ ही डिवाइस को डिटेक्ट और कनेक्ट करने के लिए परमिशन देना भी जरूरी होगा।

ALSO READ

वॉट्सऐप यूजर नियरबाई डिवाइस के लिए अपनी विजिबिलिटी को कंट्रोल भी कर सकेंगे। एक तरह से वॉट्सऐप का नया फीचर ब्लूटुथ शेयरिंग और क्विक शेयर की तरह ही काम करेगा।

कौन-से काम बिना इंटरनेट के हो सकेंगे

कंपनी इस तरह के फीचर के साथ इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत खत्म कर सकती है। फीचर के साथ दो वॉट्सऐप यूजर फोटो-मीडिया और फाइल को शेयर कर सकेंगे।

नया फीचर कब आएगा

दरअसल, वॉट्सऐप के यह फीचर अभी डेवलपिंग स्टेज पर है। नियरबाई डिवाइस के साथ फाइल शेयरिंग फीचर भविष्य में लाए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।

MP Board 10th 12th Result Live: आज शाम 4 बजे आएगा रिजल्ट, ऐसे चेक करें परिणाम

Related Articles

Back to top button