1 जनवरी से Samsung, Sony, Google और Motorola के इन फोनों में नहीं चलेगा WhatsApp, चेक करें लिस्ट

WhatsApp Android Update: दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर आज के वक्त में करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं, लेकिन कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए वॉट्सऐप सपोर्ट बंद कर रहा है।

WhatsApp Android Update: दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर आज के वक्त में करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं, लेकिन कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए वॉट्सऐप सपोर्ट बंद कर रहा है। दरअसल, मेटा ओन्ड प्लेटफॉर्म पुराने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर बेस्ड स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद कर रहा है।

वॉट्सऐप जिन स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद कर रहा है, उसमें एंड्रॉइड किटकैट और 10 साल से पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स में 1 जनवरी से वॉट्सऐप सपोर्ट को बंद किया जा रहा है। अगर आप पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में वॉट्सऐप को इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको फोन अपग्रेड कर लेना चाहिए।

इन यूजर्स के लिए भी बंद हो रहा है सपोर्ट

वॉट्सऐप की ओर से iOS 15.1 और उससे पुराने वर्जन वाले बेस्ड iPhone के लिए सपोर्ट बंद किया जा रहा है। मतलब iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus के लिए सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा। आईफोन यूजर्स के लिए 5 मई 2025 तक फोन माइग्रेट करने का ऑप्शन दिया गया है।

Also Read: New Traffic Rules: जनवरी 2025 से बदलेगा दो पहिया चालकों के लिए नियम, जानें क्या हैं मामला

वॉट्सऐप ने क्यों बंद किया सपोर्ट

वॉट्सऐप की ओर से पुराने स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद किया जा रहा है, क्योंकि यह फोन वॉट्सऐप के नए फीचर्स को सपोर्ट नहीं करते हैं। बता दें कि वॉट्सऐप की ओर से एआई समेत कई नए फीचर्स को रोलआउट किया जा रहा है।

Also Read: मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने किया महानिरीक्षक पंजीयन कार्यालय मुख्यालय भोपाल के कमर्चारियों से संपर्क

किन स्मार्टफोन के लिए वॉट्सऐप बंद कर रहा है सपोर्ट

जिन स्मार्टफोन के लिए 1 जनवरी 2025 से वॉट्सऐप सपोर्ट बंद किया जा रहा है, उसमें पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग, एलजी, सोनी और एचटीसी शामिल है।

  • Samsung Galaxy S3
  • Galaxy Note 2
  • Galaxy Ace 3
  • Galaxy S4 Mini
  • HTC
  • One X
  • One X+
  • Desire 500
  • Desire 601
  • Sony
  • Xperia Z
  • Xperia SP
  • Xperia T
  • Xperia VLG Optimus G
  • Nexus 4
  • G2 Mini
  • L90
  • Motorola
  • Moto G
  • Razr HD
  • Moto E 2014

वॉट्सऐप की यूजर्स को डेटा स्टोर करने की सलाह

वॉट्सऐप की ओर से यूजर्स को चैट और डेटा बैक को गूगल ड्राइव स्टोर करने की सुविधा दी जा रही है। अगर आपका स्मार्टफोन इस लिस्ट में शामिल हैं, तो आपको 1 जनवरी 2025 से पहले अपना वॉट्सऐप बैकअप ले लेना चाहिए। वरना आपका वॉट्सऐप डेटा परमानेंट डिलीट हो जाएगा।

कॉलेज में लड़कियों ने बाल पकड़ जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़, देखें वायरल वीडियो

Related Articles

Back to top button