बदमाश कट्‌टा लेकर दुकान में घुसे, मोबाइल छीन लूटा गल्ला, देखें वायरल वीडियो

Saharanpur Loot Video: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक जनसेवा केंद्र में हुई लूट ने सनसनी फैला दी। यूपी के सहारनपुर में हुई इस वारदात का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें 4 नकाबपोश बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया है।

Saharanpur Loot Video: उज्जवल प्रदेश, सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक जनसेवा केंद्र में हुई लूट ने सनसनी फैला दी। यूपी के सहारनपुर में हुई इस वारदात का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें 4 नकाबपोश बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया है। यह मामला अंबेहटा पीर के मुख्य बाजार स्थित SBI बैंक के सामने स्थित जनसेवा केंद्र की है। ये थाना नकुड़ क्षेत्र में आता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 21 दिसंबर की रात दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने जनसेवा केंद्र में घुसते ही संचालक और कर्मचारियों को तमंचे के बल पर बंधक बना लेते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि सभी बदमाशों ने हुडी टाइप कपड़े पहने थे और मुंह ढका हुआ था। बदमाशों ने तमंचे दिखाते हुए संचालक को धमकाया। फिर करीब डेढ़ लाख रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

जनसेवा केंद्र में मौजूद शुभम जैन ने बताया कि पहले बदमाशों ने उनका मोबाइल छीना ताकि वे पुलिस को कॉल न कर सकें। इसके बाद उन चारों बदमाशों ने पैसे उठाए और वहां से निकल गए। कार से शुभम जैन ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते ही CO नकुड़ और थाना प्रभारी अविनाश गौतम घटनास्थल पर पहुंचे।

Also Read: इंदौर : रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब, दूसरे शहरों से भी पहुंचे लोग

पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की। बाद में पुलिस ने शुभम जैन की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने घटना में शामिल कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, वारदात से इलाके में दहशत में फैल गई।

पूरी कहानी बताई पीड़ित ने

जनसेवा केंद्र के मालिक शुभम जैन ने बताया कि चार लोग देसी कट्‌टे के साथ दुकान आ धमके। बदमाशों ने कट्टा मेरे सामने लगाया और कहा कि जो भी तुम्हारे पास है वह सब हमें दे दो। मेरे Apple के दोनों मोबाइल फोन छीन लिए और गल्ले में रखे रुपये भी झपट लिए।

Also Read: New Traffic Rules: जनवरी 2025 से बदलेगा दो पहिया चालकों के लिए नियम, जानें क्या हैं मामला

बदमाशों ने कहा कि अगर किसी को बताने की कोशिश की तो तुम्हें गोली मार देंगे, आज नहीं तो कल मार देंगे। ये कहते हुए बदमाश बाहर निकल गए और मौके से फरार हो गए। जैसे ही हमने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने बदमाशों की गाड़ी का पीछा किया पर वो भागने में कामयाब रहे। जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी।

मामले में एसपी देहात सागर जैन ने कहा कि 21 दिसंबर 2024 की रात्रि करीब 8:30 थाना नकुड को सूचना मिली थी कि जनसेवा केंद्र में चार अज्ञात नदमाशों ने लूट की है। इस सूचना पर थाना पुलिस की टीम एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए। जो वादी हैं उनकी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

सीसीटीवी के आधार पर जो घटना में अभियुक्त शामिल थे उनमें से कुछ की पहचान की गई है। कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। जो भी व्यक्ति इस घटना में सम्मिलित हैं, उनकी गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी, फिलहाल विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

कॉलेज में लड़कियों ने बाल पकड़ जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़, देखें वायरल वीडियो

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button