इंतजार खत्म हुआ, दिल्ली में लागू हुई Ayushman Bharat Yojana
Ayushman Bharat Yojana: काफी इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू हो गई। पहले चरण में एक लाख लोगों को योजना से जोड़ा जाएगा। इसके बाद इनकी संख्या धीरे धीरे आगे बढ़ेगी।

Ayushman Bharat Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. काफी इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू हो गई। पहले चरण में एक लाख लोगों को योजना से जोड़ा जाएगा। इसके बाद इनकी संख्या धीरे धीरे आगे बढ़ेगी। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने के लिए केंद्र सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। बता दें कि पहले चरण में एक लाख लोगों का दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनेगा। इसके बाद तेजी से इस योजना को आगे बढ़ाते हुए सभी पात्र दिल्ली वालों को इसमें शामिल करेंगे।
10 लाख रुपये का मेडिकल कवर मिलेगा
देशभर की चर्चित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौते पत्र (MOU) पर साइन होने के बाद अब 10 अप्रैल तक कम से कम 1 लाख लोगों को योजना से जोड़कर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान योजना के तहत दिल्ली में 5 लाख + 5 लाख यानी 10 लाख रुपये का मेडिकल कवर भी सरकार देगी।
जरूरतमंदों के बनेंगे पहले कार्ड
सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आयुष्मान योजना गरीब व जरूरतमंद लोगों को बेहतर इलाज देने के लिए सबसे पहले कार्ड बनाये जाएंगे। बता दें कि दिल्ली में भी इस योजना का लाभ इन्हीं लोगों को मिलेगा, जो इसके लिये पात्र होंगे। जिन लोगों के पास अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्ड है, उन्हीं के कार्ड पहले बनाए जाएंगे। इसके बाद बीपीएल कार्डधारकों के नंबर आएंगे।।
आयुष्मान योजना के लिए ने 2144 करोड़ रुपये का बजट पास
बता दें कि दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करने के लिए दिल्ली सरकार ने 2144 करोड़ रुपये का बजट पास किया हुआ है। आयुष्मान कार्ड बनवाने पर अन्य राज्यों में 5 लाख रुपये तक का मेडिकल कवर भी दिया जाएगा।दिल्ली में यह मेडिकल कवर 10 लाख रुपये है। इसमें से 7 लाख का खर्च दिल्ली सरकार खुद से वहन करेगी।
पात्रों को 35 किलो राशन हर महीने दिया जाता है
दिल्ली में इन दिनों तरह के राशन कार्ड बनाये जा रहे हैं। पहला: Priority Category या बीपीएल कार्ड, जो गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिये बनाये जाते हैं, इन्हें PR कार्ड भी कहते हैं। दूसरा अंत्योदय अन्न कार्ड मतलब AAY कार्ड। ये कैटेगरी गरीबी रेखा के मामले में सबसे निचले जीवनयापन करने वाले, इन्हें प्रति परिवार 35 किलो राशन हर महीने दिया जाता है।
यह है वय वंदना कार्ड सुविधाएं
केन्द्र की मोदी सरकार ने साल 2024 में ही 70+ बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इस कार्ड बनाने की शुरुआत की थी। आयुष्मान वय वंदना कार्ड खासतौर से 70 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए बनाया जा रहा है। यह ठीक वैसे ही काम करेगा और वही सब सुविधाएं मिलेंगी, जो आयुष्मान कार्ड में मिलती हैं। आयुष्मान कार्ड बनने के अगले ही दिन से बुजुर्गों का मेडिकल कवर हो जाएगा और देशभर में आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं।