Top 10 SUV List: पहले स्थान पर रही मारुति सुजुकी ब्रेजा
Top 10 SUV List: भारत के SUV लवर्स को बीते साल, यानी 2024 में टाटा पंच, हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सॉन और मारुति सुजुकी ब्रेजा ने दीवाना बनाया। एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियां खूब बिकीं।
Top 10 SUV List: भारत के SUV लवर्स को बीते साल, यानी 2024 में टाटा पंच, हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सॉन और मारुति सुजुकी ब्रेजा ने दीवाना बनाया। एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियां खूब बिकीं। चाहे वह 4 मीटर से छोटी एसयूवी हो या 4 मीटर से बड़ी, कॉम्पैक्ट और मिडसाइज के साथ ही फुलसाइज एसयूवी सेगमेंट में पूरे साल बहार छाई रही।
7659 थार SUV बेची महिंद्रा ने
महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो की बीते दिसंबर में 12,195 यूनिट बिकी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की पावरफुल एसयूवी थार की बीते दिसंबर महीने में 7,659 यूनिट बिकी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की मिडसाइज एसयूवी एक्सयूवी700 की 7,337 यूनिट बीते महीने बिकी है। मारुति सुजुकी की पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा की बीते दिसंबर में 7,093 यूनिट बिकी है।
17,336 ब्रेजा बिकी मारुति की
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एसयूवी की पिछले महीने 10,752 यूनिट बिकी है। मारुति सुजुकी की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा की दिसंबर 2024 में कुल 17,336 यूनिट बिकी है और यह 35 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है।
टाटा ने बेची 13,536 नेक्सॉन
टाटा मोटर्स के साथ ही साल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी पंच की 15,073 यूनिट बीते दिसंबर में बिकी है टाटा मोटर्स की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन की बीते दिसंबर में 13,536 यूनिट बिकी है। हुंडई मोटर इंडिया की टॉप सेलिंग एसयूवी क्रेटा की पिछले महीने 12,608 यूनिट बिकी है। हुंडई की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की बीते महीने 10,265 यूनिट बिकी है।