Train Cancelled List: अप्रैल में रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, ये रही कैंसिल लिस्ट

Train Cancelled List: भारतीय रेलवे ने अप्रैल महीने में कई ट्रेनों को विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया है। अगर आप ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो सफर से पहले इन कैंसिल ट्रेनों की सूची जरूर देख लें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

Train Cancelled List: उज्जवल प्रदेश डेस्क. भारतीय रेलवे देश की परिवहन व्यवस्था की रीढ़ है, लेकिन कभी-कभी तकनीकी कारणों, मरम्मत कार्य या अन्य कारणों से ट्रेन सेवाओं में बदलाव किया जाता है। अप्रैल 2024 में भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। यदि आप इस महीने रेल यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।

रेलवे ने अप्रैल में रद्द की कई ट्रेनें, जानिए पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे द्वारा अप्रैल 2024 में कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है। इन रद्द की गई ट्रेनों में कुछ लोकल मेमू ट्रेनों से लेकर लंबी दूरी की सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं। इस निर्णय का उद्देश्य रेलवे पटरियों के मेंटेनेंस कार्य, सुरक्षा उपायों और अन्य परिचालन कारणों से लिया गया है।

हर दिन देशभर में करीब 13,000 ट्रेनें चलती हैं और लगभग 2.5 करोड़ लोग इन ट्रेनों में सफर करते हैं। ऐसे में किसी भी ट्रेन का रद्द होना यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। इसी कारण रेलवे ने कैंसिल की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट पहले से ही जारी कर दी है ताकि लोग समय रहते अपनी योजना बदल सकें।

जानिए किन ट्रेनों को किया गया है रद्द

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और अन्य ज़ोन द्वारा जारी सूची के अनुसार, निम्नलिखित प्रमुख ट्रेनें अप्रैल में रद्द रहेंगी:

लोकल मेमू ट्रेनें…

  • 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू (11 से 24 अप्रैल तक)
  • 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (11 से 24 अप्रैल तक)
  • 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू (10 से 23 अप्रैल तक)
  • 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (10 से 23 अप्रैल तक)

एक्सप्रेस ट्रेनें…

  • 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (10 से 23 अप्रैल)
  • 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (11 से 24 अप्रैल)
  • 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस (11 से 24 अप्रैल)
  • 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस (11 से 24 अप्रैल)

लंबी दूरी की ट्रेनें…

  • 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस (6 और 23 अप्रैल)
  • 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस (17 और 24 अप्रैल)
  • 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (11, 15, 18, 22, 25 अप्रैल)
  • 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (8, 12, 15, 19, 22 अप्रैल)

पुणे व हावड़ा के बीच…

  • 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस (12 और 19 अप्रैल)
  • 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस (14 और 21 अप्रैल)

अन्य प्रमुख ट्रेनें…

  • 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस (10, 14, 17, 21 अप्रैल)
  • 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (12, 16, 19, 23 अप्रैल)
  • 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस (11 और 18 अप्रैल)
  • 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस (13 और 20 अप्रैल)
  • 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (11 और 18 अप्रैल)
  • 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस (13 और 20 अप्रैल)

क्या करें यात्री?

रेलवे ने यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे ट्रैक के रख-रखाव को ध्यान में रखते हुए लिया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले NTES ऐप या [Indian Railways की आधिकारिक वेबसाइट](https://enquiry.indianrail.gov.in/) पर जाकर अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांचें।

यदि आपकी यात्रा किसी रद्द ट्रेन से होनी थी, तो आप निम्नलिखित विकल्पों पर विचार कर सकते हैं:

  • वैकल्पिक ट्रेनें: दूसरी ट्रेनों की समय सारणी और सीट उपलब्धता जांचें।
  • बुकिंग रिफंड: कैंसिल ट्रेन की स्थिति में टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा।
  • ऑनलाइन अपडेट्स: लाइव अपडेट्स के लिए NTES ऐप या IRCTC का उपयोग करें।

सरकार और रेलवे का अगला कदम

रेलवे मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि पटरियों के रख-रखाव के बाद ट्रेनों को दोबारा शुरू किया जाएगा। साथ ही, रेलवे इन कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की दिशा में काम कर रही है ताकि यात्रियों को ज्यादा दिनों तक असुविधा न हो।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button