महाकुंभ में व्यवस्थाओं का जायजा लेने उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप कुमार शर्मा प्रयागराज जाएंगे

उज्जैन

महाकुंभ में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप कुमार शर्मा प्रयागराज जाएंगे. इसकी सबसे महत्वपूर्ण वजह यह है कि उज्जैन में भी सिंहस्थ 2028 को लेकर तैयारियां चल रही है और इसी के तहत विकास कार्य भी हो रहे हैं.  

प्रयागराज की व्यवस्थाओं को देखकर उज्जैन में भी कई महत्वपूर्ण विकास कार्य और कदम उठाए जा सकते हैं. यही वजह है कि प्रशासनिक और पुलिस विभाग के आला अधिकारी प्रयागराज जा रहे हैं.

सीएम भी जाएंगे प्रयागराज

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित मंत्रिमंडल का कुछ सदस्य और विधायक भी जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खुद एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान यह बात कही थी. जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारी भी लगातार प्रयागराज की व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं.

उज्जैन एसपी प्रदीप कुमार शर्मा ने क्या कहा?

उज्जैन एसपी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए  वह प्रयागराज के लिए रवाना होंगे. उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी प्रयागराज जा रहे हैं. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज की व्यवस्थाओं को देखकर उज्जैन में सिंहस्थ महापर्व की तैयारी को लेकर काफी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेगी. इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए, वे भी शुक्रवार को प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे.

सिंहस्थ 2028 को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है सरकार
मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार सिंहस्थ 2028 को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुताबिक सिंहस्थ के पहले उज्जैन को सड़क, हवाई और रेल मार्ग से पूरी तरीके से तैयार कर दिया जाएगा. उज्जैन में शिप्रा शुद्धिकरण पर भी सरकार 614 करोड़ रुपए खर्च कर रही है.

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button