Union Budget 2025: किसानों को 5 लाख तक के लोन पर देना होगा कम ब्याज

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को सस्ते कर्ज की सौगात दी है। वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों के कर्ज लेने की लिमिट को बढ़ाकर 3 लाख रुपये 5 लाख रुपये करने का एलान किया है।

Union Budget 2025: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को सस्ते कर्ज की सौगात दी है। वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों के कर्ज लेने की लिमिट को बढ़ाकर 3 लाख रुपये 5 लाख रुपये करने का एलान किया है।

निर्मला सीतारमण किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेने की लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का एलान किया है जो फिलहाल 3 लाख रुपये है। बजट में केसीसी के तहत किसानों के लिए क्रेडिट लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने के पहले से कयास लगाये जा रहे थे।

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की मांग लंबे समय से हो रही है, इस एलान का किसानों खासकर छोटे व मझोले किसानों का जोरदार फायदा होगा और इसके चलते रूरल डिमांड यानी ग्रामीण मांग में भी इजाफा देखा जा सकता है जिसके जरिए गांवों की अर्थव्यवस्था में भी सुधार देखा जाएगा।

किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत किसानों को खेती के कामों के लिए समय पर और पर्याप्त उधार दिया जाता है, इस योजना के तहत किसानों को कई तरह के फ़ायदे मिलते है। किसान एक ही जगह से कई तरह की कृषि जरूरतों के लिए लोन ले सकते हैं और इसका आवेदन प्रक्रिया भी बेहद सरल है।

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर ब्याज दरों में 2 फीसदी की छूट के साथ ही समय से पहले या समय पर लोन चुकाने पर 3 फीसदी क्विक रीपेमेंट इंसेटिव भी दिया जाता है। सरकार किसानों को ब्याज पर 2 फीसदी छूट देती है, इस तरह किसानों को सालाना 4 फीसदी दर से लोन दिया जाता है। किसानों को फसल बीमा, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा और परिसंपत्ति बीमा का कवर भी मिलता है।

वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को भी तोहफा दिया है। वित्त मंत्री ने मखाना बोर्ड बनाने का एलान किया है. इनको FPO के तहद रखा जाएगा, जिस से मखाना की खेती में लगे लोगों को फायदा होगा और लोगों को इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस से सीधा फायदा बिहार के उन किसानो को होगा जो मखाने की खेती करते हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button